सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ने मनाया अपना स्थापना दिवस

सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने आज 20 सितंबर 2022 को अपना 11 वाँ स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह मुख्य अतिथि एवं ऊर्जा राज्य मंत्री भगवंत खुबा भी मौजूद थे। इस दौरान आरके सिंह ने कम समय में भारतीय अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के विस्तार में सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ की।

सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के 11 वें स्थापना दिवस समारोह पर 1100 वृक्षारोपण,रक्तदान शिविर,2100 भोजन पैकेट का वितरण ,खेल टूर्नामेंट व अन्य गतिविधियां भी हुई।

आपको बता दें कि सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत एक नोडल एजेंसी है।राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्यों की उपलब्धि के लिए इसकी स्थापना 20 सितंबर 2020 को की गई थी। यह सौर ऊर्जा क्षेत्र को समर्पित एकमात्र नोडल एजेंसी है।SECI विभिन्न चरणों के तहत बड़े पैमाने पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर पीवी परियोजनाओं को लागू कर रहा है।

सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का मुख्य उद्देश्य भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना। इसके साथ भारत और विदेशों में विद्युत परियोजनाओं से संबंधित योजना, जांच, सर्वेक्षण, अनुसंधान, डिजाइन और प्रारंभिक व्यवहार्यता और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का व्यवसाय करना है।

Related posts

Leave a Comment