राजू श्रीवास्तव का निधन कला जगत के लिए बड़ी क्षति – विजय कुमार सिन्हा

पटना, 21 सितंबर । बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता श्री सिन्हा ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री श्रीवस्ताव का निधन कला जगत के लिए बड़ी क्षति है। श्री श्रीवस्ताव वर्षों तक अपने हास्य कला से लोगों के दिलों पर राज किया।

देश और दुनिया को हंसाने वाले श्रीवस्ताव के निधन से कला जगत में हुआ खाली स्थान भविष्य में कोई नहीं भर सकेगा। वे अद्भुत कलाकार थे और जीवनभर सामाजिक कार्यों से भी जुड़े रहे।

ईश्वर से प्रार्थना है कि ऐसे पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Related posts

Leave a Comment