“समाज सेवा सबसे बड़ी पूजा “

बैगलौर, वसंत पंचमी के पावन दिन से वसंत का उत्सव शुरू हो जाता हैं। प्रकृति और मानव के कण-कण में उल्लास और उमंग भर जाता हैं। हर वर्ष माघ माह में धरती और अंबर का रूप निखर जाता है। जीवन एक मधुर उत्सव बन जाता है। इस मधुर उत्सव को अगर जरुरतमंदो की मदद कर के मनाया जाए तो मन और तन दोनों अंदर से प्रफुल्लित होते हैं। ऐसा ही एक नेक कार्य ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के प्रथम स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गरीबों और लाचारों की मदद कर के इस पावन दिन का उत्सव मनाया गया।

ये नेक कार्य बैगलौर कर्नाटका के ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस, कदम और लायंसक्लब सरजापुरा के एकजुटता से संपन्न हुआ। बिहार भवन में आयोजित सरस्वती पूजा का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस समारोह में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस कर्नाटका की महिला अध्यक्ष पूजा चन्द्रा जी और ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस कर्नाटक के जिला अध्यक्ष डॉ मानवेन्द्र जी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। समारोह की शुरुआत माँ शारदा की पूजा अर्चना के साथ हुई। उसके बाद अनेकानेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस पावन दिन के शुभ अवसर पर मणिता शर्मा जी द्वारा समाज सेविका और कर्नाटक की महिला अध्य्क्ष पूजा चन्द्रा जी को सम्मानित किया गया। पूजा चन्द्रा जी ने सभा के सम्मानित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए लोगों को समाज सेवा से जुड़ने की अपील की! पूजा जी ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस, कदम और लायंसक्लब सरजापुरा के बारे में विस्तृत जानकारी देने के अलावा ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस संस्था से जुड़ने और ” समाज सेवा सबसे बड़ी पूजा हैं “इस ओर उनका ध्यान आकृष्ट करने में भी सफल रही।

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में लायंसक्लब सरजापुरा और कदम की तरफ से गरीबों और लाचारों की मदद का सुन्दर प्रयास किया गया। हमारे प्रवासी मजदूरों के इलाज के लिए बिहार भवन आरटी नगर बैगलोर में रोगी बिस्तर, व्हील चेयर, शौचालय की कुर्सी का दान कुल योग 20,000 लागत का बिहार भवन के प्रेसिडेंट हरीश चन्द्र झा, ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, मैंनेजींग ट्रस्टी सीके करुण, सचिव रामलखन सिंह, विजय शंकर सिंह और प्रजापति झा और परिषद के अध्य्क्ष उदय कुमार को सामग्री सौंपी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *