अब तक देश में 64 करोड़ 5 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं

JABALPUR, AUG 26 (UNI)- A health worker administering COVID-19 vaccine to an elderly women, at a vaccination centre in Jabalpur on Thursday. UNI PHOTO-47U

राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देश में अब तक 64 करोड़ पांच लाख से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि कल उनसठ लाख 62 हजार से अधिक टीके लगाए गए।

मंत्रालय ने कहा है कि कल 36 हजार 275 कोविड मरीज स्‍वस्‍थ हुए और स्‍वस्‍थ होने की राष्‍ट्रीय दर 97 दशमलव पांच-तीन प्रतिशत है। अब तक तीन करोड़ 19 लाख से अधिक कोविड मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

कल 30 हजार 941 लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई। देश में इस समय करीब तीन लाख 70 से अधिक कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है। दैनिक संक्रमण दर दो दशमलव दो-दो प्रतिशत हो गई है।

मंत्रालय ने कहा है कि अब तक 52 करोड 15 लाख कोविड की जांच की जा चुकी है। कल 13 लाख 94 हजार से अधिक जांच की गईं।

साभार : NewsOnAir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *