देश में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण के अन्‍तर्गत अब तक 57 करोड़ 22 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये

देश में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण के अन्‍तर्गत अब तक 57 करोड 22 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 54 लाख 71 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि कल 36 हजार 571 नये कोविड मामलों की पुष्टि हुई।

तीन लाख 63 हजार 605 रोगियों का उपचार चल रहा है जो कि 150 दिनों में सबसे कम है। पिछले 24 घंटों के दौरान 36 हजार 555 रोगी स्‍वस्‍थ हुए। अब तक तीन करोड़ 15 लाख से अधिक रोगी ठीक हो चुके हैं। स्‍वस्‍थ होने की दर 97 दशमलव पांच-चार प्रतिशत पर बनी हुई है जो कि पिछले वर्ष मार्च के बाद सबसे अधिक है।

मंत्रालय ने बताया है कि संक्रमण की साप्‍ताहिक दर एक दशमलव नौ-तीन प्रतिशत पर आ गई है जो कि पिछले 56 दिनों में तीन प्रतिशत से कम है। दैनिक संक्रमण दर एक दशमलव नौ-चार प्रतिशत है। जांच क्षमता बढ़ाई गई है। अब तक 50 करोड़ 26 लाख से अधिक कोविड नमूनों की जांच की गई है। कल 18 लाख 86 हजार नमूनों की जांच की गई।

साभार : NewsOnAir

Related posts

Leave a Comment