शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

पटना। आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी वीके सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ  पटना जंक्शन के अधिकारी एवं स्टाफ  पटना जंक्शन पर अपराधियों की धरपकड़ एवं निगरानी के दौरान पटना जंक्शन के प्लेटफ ॉर्म संख्या 1 के पश्चिमी ब्रिज के नीचे जंक्शन से बाहर निकल भागने के क्रम में आरपीएफ की टीएम ने एक शराब तस्कर को गिरप्तार किया गया। पकड़े गए कुर्जी दीघा निवासी राहुल के पास पिटठू बैग में रखे 79 फ्रूटी टेट्रा पैक रम और व्हिस्की बरामद किया गया जिसकी कीमत रूपया 8690 रुपया है। गिरप्तार तस्कर और बरामद विदेशी शराब को विधिक कार्यवाही एवम जेल भेजने के लिए जीआरपी पटना को सुपुर्द कर दिया गया है। छापामारी दल में आरपीएफ  के उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी, सहायक उप निरीक्षक योगेंद्र यादव और महिला आरक्षी नीलिमा शामिल थी।

Related posts

Leave a Comment