पटना (16 सितम्बर, 2022) : हर मौसम में अपने अलग – अलग फूड फेस्टिवलों से ग्राहकों को स्वाद का मजा देने के बाद अब होटल मौर्या का बॉलीवुड ट्रीट्स रेस्टोरेंट और बॉलीवुड ट्रीट्स एक्सप्रेस रेस्टोरेंट सिजलर फेस्ट फूड फेस्टिवल के साथ हाजिर हो रहा है। गाँधी मैदान स्थित बॉलीवुड ट्रीट्स और बॉलीवुड ट्रीट्स एक्सप्रेस में 16 सितम्बर से सिजलर फेस्ट फूड फेस्टिवल की शुरुआत की जा रही है जो 25 सितम्बर, 2022 तक चलेगी। उक्त बात की जानकारी शुक्रवार को होटल मौर्या के जनरल मैनेजर बी डी सिंह ने आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल के दौरान हमारे ग्राहक विभिन्न प्रकार के लजीज सिजलर व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। इस फेस्टिवल का आयोजन पटनावासियों के इच्छाओं व सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया है। इस फेस्ट के दौरान वीकेंड पर ग्राहक लाइव म्यूजिक का भी आनंद ले सकते हैं।
वहीं अपने संबोधन में होटल मौर्या के एफ एन बी मैनेजर निशीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सिजलर लवर्स के लिए ये फेस्ट बहुत ही खास होगा क्योकि इसमें वेज और नॉन – वेज दोनों ही आइटम्स को शामिल किया गया है। इस फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन बॉलीवुड ट्रीट्स और बॉलीवुड ट्रीट्स एक्सप्रेस रेस्टोरेंट में दोपहर 1 बजे से लेकर रात 11 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि होटल द्वारा आयोजित यह फूड फेस्टिवल ग्राहकों को बेहद पसंद आएगा।
वहीं मीडिया को संबोधित करते हुए होटल के रेस्टोरेंट मैनेजर राकेश कुमार ने कहा कि ग्राहक हमारे होटल के बेहतर साज – सज्जा और मनमोहक वातावरण के बीच अपने परिवार संग बेहतरीन खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। यह होटल ग्राहकों को इस फूड फेस्टिवल बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
बॉलीवुड ट्रीट्स के शेफ दिलीप ने बताया कि इस फेस्ट में सिजलर फूड की ढेर सारी भेराईटिज रखी गयी है जिसमें सिजलिंग कॉटेज चीज शाश्लिक, तंदूरी सिज्लर, क्लासिक बीबीक्यू स्टेक, मेक्सिकन सिज्लर, थ्री चीज पेन्नी, लेमन बटर चिकन सहित अन्य सिज्लर फूड शामिल है। जबकि बॉलीवुड ट्रीट्स एक्सप्रेस के शेफ अजित ने बताया कि हमारे रेस्टोरेंट में कढ़ाई पनीर सिजलर, तंदूरी सिजलर, मेक्सिकन सिजलर, एशियन सिजलर, सिजलिंग मोमो, लेमन बटर चिकन, क्लासिक बीबीक्यू स्टेक, जमैका सीफूड सिजलर जैसे कई खास सीजलर्स सहित ब्राउनी और चॉकलेट मोमोज ग्राहकों को परोसा जाएगा।