मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी का निधन

80 और 90 के दशक में भारत में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले संगीतकार और गायक बप्पी लाहरी मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में अपनी अंत‍िम सांसे लीं.

अस्पताल के निदेशक डॉ दीपक नामजोशी ने पीटीआई को बताया कि “लाहरी को एक महीने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन मंगलवार रात बप्पी लाह‍िड़ी की तबीयत अचानक काफी ब‍िगड़ गई. उन्हें अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की काफी कोश‍िश की पर नाकामयाब रहे.

गत वर्ष जब सिंगर में कोरोना के हल्के लक्षण नजर आए थे, तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. वे ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में थे.

27 नवम्बर 1952 कोलकत्ता में जन्में बप्पी लहरी ने अपने अलग अंदाज की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी. लोगों के बीच उनकी पहचान एक ऐसे संगीतकार की है, जो हमेशा सोने के आभूषणों से लदे रहते हैं. उन्होंने अपने सफर के दौरान कई हिट सॉन्ग गाए हैं.

अभी मनोरंजन जगत में लता मंगेशकर के निधन से लोग उबरे भी नहीं थे कि बप्पी लाह‍िड़ी के गुजरने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *