होटल चाणक्य में शुरू हुआ सिल्क इंडिया प्रदर्शनी

पटना : (25 अगस्त, 2023) : राखी व अन्य त्योहार के आगमन को लेकर जगदीश्वर हस्तकला एक्सपो एलएलपी अपने सिल्क इंडिया प्रदर्शनी के साथ एक बार फिर बिहारवासिओं को लुभाने के लिए तैयार है। त्योहार सहित अन्य विविध कार्यक्रमों के अनुकूल सिल्क साड़ियों की व्यापक श्रृंखला एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जगदीश्वर हस्तकला एक्सपो एलएलपी ने पटना के चाणक्य होटल में सिल्क इंडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया है।

इस सात दिवसीय प्रदर्शनी में ग्राहकों को राखी सहित अन्य त्योहारों के लिए साड़ियों व ड्रेस के कई स्पेशल वेराइटीज मिलेंगे। प्रदर्शनी में 14 राज्यों की विशेष हैंडलूम साड़ियां ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जगदीश्वर हस्तकला एक्सपो एलएलपी के प्रबंध निदेशक जयस गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्था सिल्क बुनाई कला को जीवित रखने के लिए पिछले कई सालों से निरंतर काम कर रही है।

इस प्रदर्शनी में देश के कोने.कोने से आए बुनकरों द्वारा सिल्क की बहुत सारी वैरायटियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। जयस ने बताया कि 24 अगस्त से 30 अगस्त, 2023 तक आयोजित यह प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक ग्राहकों को अपनी सेवा देगी। सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में देश के विविध स्थानों की लोकप्रिय वैरायटी की मनमोहक साड़ियां एवं ड्रेस मटेरियल पेश किए गए हैं। तरह – तरह के डिजाइनर पेटर्न्स, कलर कॉन्बिनेशन में इन साड़ियों का व्यापक खजाना यहां उपलब्ध है। इस भव्य प्रदर्शनी में देश के विविध प्रांतों की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय वैरायटी का चुनिंदा संग्रह प्रदर्शित किया गया है। यहां प्रस्तुत हर साड़ी एवं ड्रेस मटेरियल अपने आप में अद्वितीय और मनमोहक हैं। जयस ने कहा कि इस प्रदर्शनी में लगे 50 स्टॉल्स में ग्राहकों के लिए सिल्क साड़ी, सूट्स, ड्रेस मैटेरियल्स, स्टॉल्स, कुर्ती, दुपट्टा, कुर्ता सहित अन्य सामान उपलब्ध हैं।

प्रदर्शनी में ग्राहकों को अलग – अलग राज्यों की प्रसिद्द सिल्क साड़ियों का बेहतरीन संग्रह मिलेगा जिनमें उड़ीसा की संभलपुरी इक्कत सिल्क, बिहार की ऑर्गेनिक टस्सर सिल्क, असम की मुंगा एवं एरी सिल्क, कर्नाटक की क्रेप, जॉर्जेट और अऋणी सिल्क, तमिलनाडु की कांजीवरम सिल्क, यूपी की मलबरी, जमवार और जामदानी सिल्क, छत्तीसगढ़ की कोसा सिल्क, जम्मू एंड कश्मीर की चीनों और टेडी सिल्क, राजस्थान की कोटा सिल्क, पंजाब की फुलकारी ड्रेस सहित अन्य राज्यों की सिल्क और ड्रेस मटेरियल शामिल है। उन्होंने बताया कि हम ग्राहकों को सिल्क साड़ियों पर विशेष छूट दे रहे हैं। ग्राहकों के लिए प्रवेश निःशुल्क है। यहाँ ऑनलाइन पेमेंट की सभी सुविधाएं यहाँ मौजूद हैं।

Related posts

Leave a Comment