अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर पूरे गांव में खुशियों का माहौल

अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के वीशौल गांव स्थित विश्वामित्र आश्रम सहित पूरे गांव में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। आज के दिन को विशेष दिन के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया है, जिसको लेकर अभी से तैयारियां की जा रही है। इसके तहत आज दीप पूजनोत्सव मनाई जा रही है। आश्रम में सभी तैयारियां जोर शोर से चल रही है। वहीं गांव की बालिकाओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। एक दिन पहले से ही गांव की बालिकाओं को आश्रम के मंदिर में भगवान सीताराम का पुजा अर्चना व रामधुन गाते देखा गया।

वहीं, आश्रम के महंत वृज मोहन दास ने कहा कि आज का दिन हमारे जीवन का सबसे अहम दिन है। अयोध्या में श्री राम जी की भव्य मंदिर के लिए भूमि पूजन होना है, जिसको लेकर आज पूरे गाँव मे दीप पूजनोत्सव का कार्यक्रम होगा। सभी लोग अपने घरों में दीप प्रज्वलित करेंगे। उन्होंने कहा कि हम हिंदुओ के आस्था के प्रतीक प्रभु श्रीराम का मंदिर पांच सौ वर्ष बाद जो अयोध्या में बनना सुनिश्चित हुआ है, इस से बड़ी खुशी कि बात क्या होगी। जैसे चौदह वर्ष के बनवास को खत्म कर भगवान अयोध्या लौटे थे, और अयोध्या में उनके स्वागत में लोगो ने दीप प्रज्वलित कर उनका स्वागत व खुशियां मनाई थी। उसी प्रकार रामलला के मंदिर बनने के लिए हो रहे भूमि पूजन के अवसर पर विशौल ही नही पूरे देश मे दीप प्रज्वलित कर खुशियाँ मनाएंगे।

जानकारों के मुताबिक जनकपुर जाते वक्त भाई लक्ष्मण व गुरु विश्वामित्र के साथ इसी आश्रम में ठहरने का है, रामायण में भी जिक्र है।

वही कलना गांव स्थित कलानेश्वर मंदिर में भी दीप पूजनोत्सव का कार्यक्रम होगा।

Related posts

Leave a Comment