बेगूसराय / खोदावंदपुर प्रखंड के खोदावंदपुर पंचायत में सात डिजिटल सीएससी कैडेट की बहाली की गई। इसकी जानकारी देते हुए सीएससी संचालक ऋषभ कुमार राय ने बताया कि सीएससी कैडेट की बहाली हो गई है इन्हे जल्द ही सीएससी के द्वारा प्रशिक्षण देकर पंचायत में भेजा जायेगा।
ये ग्रामीणों के बीच जाकर सरकारी एवं अर्ध सरकारी कार्यों की जानकारी लोगो तक पहुंचाएंगे,बैंकिंग सेवा घर घर तक पहुंचाएंगे,बिहार राज्य फसल सहायता योजना का लाभ लेने के बारें में लोगो को जानकारी देंगे,वोटर लिस्ट में जिनका नाम छूटा हुआ है उन सभी को नाम जुड़वाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे । तथा जल्द ही पंचायत के 700 लोगो को डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत प्रशिक्षित कर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जाएगा।