शिवसेना के संग़ठन सचिव सह बिहार संगठन प्रभारी विक्रमादित्य सिंह ने शिवसेना राज्य प्रमुख कौशलेन्द्र सिंह के आदेश से पटना जिला प्रवक्ता को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिवसेना एक विचारधारा की पार्टी है ऐसी विचारधारा जोकि भूमिपुत्रों के लिए हिंदुत्व के लिए एवं देशहित के लिए सदैव तात्पर्य रहती है पर अगर इस विचारधारा से कोई समझौता करे तो ये शिवसैनिक बर्दास्त नही करेंगे।
शिवसेना बिहार राज्य प्रमुख कौशलेंद्र शर्मा के आदेशानुसार श्री सिंह ने संग़ठन-विरोधी एवं विचारधारा से खुद को ऊपर समझने के लिए शिवसेना पटना के प्रवक्ता विकास ज्योति को पार्टी से बर्खास्त करने की घोषणा की।
विकास ज्योति के क्रियाकलाप पार्टी से भिन्न थे जिसका असर संग़ठन पर पूर्ण रूप से पड़ रहा था। इन सभी स्तरों को देखकर एक बैठक हुआ था जिसमें राज्यप्रमुख कौशलेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया जा चुका था कि शिवसेना बिहार के पूर्व प्रवक्ता विकास ज्योति को पार्टी से निलंबित किया जाय। 4 माह पूर्व से ही विकाश ज्योति का सम्बन्ध शिवसेना से नही है।
यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पटना के शिवसेना मीडिया प्रभारी अरुण गुप्ता ने दी।