पटना 20 मार्च 2022: बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने आज नई दिल्ली में शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राजद के अन्य नेताओ की उपस्थिति में राष्ट्रीय जनता दल में विलय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के मजबूत गठबंधन बनाने के संकल्प को मजबूत आयाम मिलेगा और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का जो संकल्प रहा है उसे भी मजबूती मिलेगी। साथ ही साथ देश मे बढते महंगाई, नौजवानों के रोजगार की मांग तथा नफरत के खिलाफ मोहब्बत की राजनीति को मजबूती देने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के संकल्प को पूरा करने मे शरद यादव जैसे अनुभवी नेता के अनुभवों का साथ लेकर सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई को आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
एजाज ने आगे कहा कि आज देश में जिस तरह के हालात पैदा किए जा रहे हैं उसके लिए सभी विपक्षी दलों की एकता आवश्यक है और उसको मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल युवाओं के साथ साथ अनुभव की राजनीति को आगे लेकर बढ़ने का कार्य करेगा। इन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ देश बल्कि बिहार की राजनीति में भी तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व को मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि 23 मार्च को पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव की पार्टी का भी राजद में विलय होगा। जो इस बात का संकेत है कि राजद बिहार में मजबूती के साथ विकल्प की राजनीति में खड़ी है और सभी को यूथ आईकॉन तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार में परिवर्तन का विश्वास और संकल्प को आगे ले जाने मे अपना -अपना योगदान देकर बिहार की जनता के हित मे राजद को मजबूत करने के संकल्प को लेकर जुड़ रहे हैं जो बिहार के साथ साथ देश की राजनीति के परिवर्तन का कारक बनेगा।