खोदावंदपुर/बेगूसराय. सोमवार की शाम बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एच एच 55 पर प्रखंड मुख्यालय के समीप बस से गिरा युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया.जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति देखकर बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया.
जख्मी युवक की पहचान समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना क्षेत्र के डीह बेलसंडी तारा गांव निवासी रामेश्वर सहनी का 22 वर्षीय पुत्र भोला सहनी के रुप में की गयी.घटना के संबंध में जख्मी भोला ने बताया कि मैं अपने ससुराल चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मेहदा शाहपुर से बस पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. बस रुकने पर खोदावंदपुर बाजार में केला खरीदने के लिये नीचे उतरे तथा केला खरीदकर पुनः उसी बस पर चढ रहे थे.तभी ड्राइवर ने गाड़ी को बढा दिया. जिससे बस से नीचे गिर गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयें. तथा उक्त बस बीआर09पीए- 2787 को अपने कब्जे में ले लिया.