मधुबनी जिले के राजनगर विधानसभा के रामपट्टी राजघाट खेल मैदान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी सभा को सम्बोधित किए, साथ भारत सरकार कानून मंत्री आईटी रविशंकर प्रसाद भी सभा को सम्बोधित किए।
इस मौके पर भाजपा के कार्यकताओं ने मिथिला के परंपरा अनुसार मधुबनी पेंटिंग, पाग, दोपट्टा, मखाना माला से स्वागत किया।
इस चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लालू परिवार और तेजस्वी यादव पर जम कर बरसे, और कहा कि बिहार 15 वर्ष पूर्व सरक पर लूट हत्या और बलात्कार जैसे घटनाएं जाना जाता है। जब से नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में और बिहार में एनडीए की सरकार आई है तब से बिहार में काफी विकास हुआ है। बिजली, पानी, सड़क जैसे मुद्दे जैसे आज गायब ही हो गए हैं। बिहार में विकास कार्य काफी हुआ है। कोरोना काल मे 5किलोग्राम चावल एवं ₹1000 पर खाते दिया गया।
आज जो विपक्ष के लोग 10 लाख नोकरी देने की बात करते है, उनसे पूछिये कि उनके चुनावी बैनर से उनके पिता लालू प्रसाद की फ़ोटो क्यु गायब है?
वहीं, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चुनावी सभा को मैथली अंदाज में कार्यकताओं हाल जाना। माता सीता ओर भगवान राम का जिक्र करके उनको नमन किया। साथ ही राजनगर विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी रामप्रीत पासवान के पक्ष में वोट करने को लेकर अपील किए।