पटना। विश्व महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन व आत्मनिभर्रता के लिए सिलाई सेंटर सह थैला उत्पादन केन्द्र का शुभारंभ किया गया। नूतन राजधानी अंचल के कायर्पालक पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर शहरी आजीविका मिशन के राज्य मिशन मैनजर अमिताभ कुमार, रौशन कुमार सहित अन्य लोगों ने महिलाओं को प्रोत्साहित किया। राज्य शहरी आजीविका मिशन द्वारा शहरी गरीब महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है। नियमित रुप से बैठक और बचत करने वाले 10 स्वयं सहायता समूहों को मिलाकर सहकारी समिति का निर्माण किया गया है जिसका नाम एक संकल्प महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लि0 रखा गया है। इस सहकारी समिति के कुछ सदस्यों जो सिलाई व कढ़ाई में सक्षम हैं उन्हें स्थायी आजीविका से जोडऩे के लिए ग्रुप इंटरप्राजेज के रुप में सिलाई सेंटर सह थैला उत्पादन केन्द्रकी शुरुआत की गई है। इसी क्रम में वार्र्ड संख्या 21 के दो स्लम बस्तियों अदालतगंज व आर ब्लॉक रोड नं0 6 के 21 महिलाओं को सेव द चिल्ड्रन द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन, एम्ब्रॉडरी मशीन तथा अन्य एक्यूपमेंट्स प्रदान किया गया। इस सिलाई सेंटर के संचालन के लिए पटना नगर निगम द्वारा महिलाओं को आर ब्लॉक गोलंबर पर स्थान उपलब्ध कराया गया है। सेव द चिल्ड्रन के सहायक प्रबंधक ब्रजेश्वर प्रसाद मिश्रा ने कहा कि यह एक छोटा प्रयास है जिसे आने वाले दिनों में एक मॉडल के रुप में विकसित करने की आवश्यकता है। नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर पटना के महिलाओं ने अपनी आथिर्क आजादी के लिए एक कदम बढ़ाया है। आपके द्वारा बनाये गये उत्पाद को नगर निगम द्वारा बाजार तक पहुंचाने तथा ऑनलाईन माध्यमों से बिक्री कराने में सहायता करेगी। सरकार द्वारा समय.समय पर लगाया जाने वाला महिला उद्यमी मेला में स्टॉल दिया जाएगा जहां आप अपने उत्पाद का प्रदर्शनी करेंगी।
Related Posts
गुवाहाटी से जम्मूतवी के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन
पटना। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर गुवाहाटी से जम्मूतवी के लिए एक वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया…
COVID UPDATE- बिहार में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,314 नये मामले आये सामने, स्वास्थ्य सचिव ने दी जानकारी
पटना, 21 सितम्बर 2020:- वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद। सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार, सचिव…
कीटनाशक दवा पीने के कारण राजन की हुई मौत
वाददाता – विवेक चौबे कांडी(गढ़वा) : थाना क्षेत्र के कांडी निवासी-राम बृक्ष चंद्रवंसी के दामाद 40 वर्षीय राजन चंद्रवंसी की…