लंबित उत्पाद अधिहरण वादों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं-डीएम

पटना। समाहत्र्ता सह जिला दण्डाधिकारी पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने मद्यनिषेध एवं उत्पाद मामलों की समीक्षा की। उन्होंने जिला के विभिन्न न्यायालयों में उत्पाद अधिहरण वादों से संबंधित अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। साथ ही शराबबंदी अभियान के तहत नीलाम किये गये वाहनों, राज्यसात से संबंधित प्रतिवेदन, अभियोग तथा जब्त शराब की विवरणी तथा विनष्टीकरण से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन की समीक्षा की।

समीक्षा में यह पाया गया कि जिला के विभिन्न न्यायालयों में 3891 प्रस्तावित उत्पाद अधिहरण वादों के विरूद्ध 3208 वादों को निष्पादित किया गया है जो प्रस्तावित अधिहरण वादों का 83 प्रतिशत है। अगस्त माह में 115 अधिहरण वादों को निष्पादित किया गया है। डीएम डॉ सिंह ने अधिहरण वादों के निष्पादन में गति बढ़ाने का निदेश दिया। लंबित अधिहरण वादों में से 63 अधिहरण वाद 90 दिन से अधिक समय से लंबित है।

डीएम डॉण् सिंह ने इसे विशेष अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निदेश दिया। उन्होंने शेष अधिहरण वादों को भी समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का आदेश दिया। उन्होंने सभी अनुमंडलाधिकारियों को शेष वाहनों का वाहन अधिहरण प्रस्ताव प्रेषित करने की स्थिति, लंबित रहने का कारण, उत्पाद अधिहरण न्यायालयों विशेष न्यायालयों में केसेज की स्थिति दण्ड, कन्विक्शन एवं अन्य बिन्दुओं पर थानावार समीक्षा कर विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया।

डीएम डॉ सिंह ने जिला परिवहन पदाधिकारी को स्वामित्व परिवर्तन के मामलों को सक्रियता से निष्पादित करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *