गुरु और शिष्य के रिश्ते पर आधारित लघु फिल्म सुपारी किलर की हुई स्क्रीनिंग

पटना : टाइम टू टाइम मिडिया द्वारा प्रस्तुत लघु फिल्म सुपारी किलर की स्क्रीनिंग रविवार को गाँधी मैदान स्थित आईएमए हॉल में की गई। मौलाना आज़ाद शिक्षा पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद डॉ शंकर नाथ झा की कथा और रौशन गद्दी की पटकथा पर बनी लघु फ़िल्म सुपारी किलर को एवार्ड विनर धर्मेश मेहता ने निर्देशित किया है।

इस फ़िल्म में गुरु और शिष्य के मद्धिम पड़ते रिश्ते को एक बार फिर स्थापित करने की कोशिश की गई है। डॉ एस.एन झा और मिलिंद झा द्वारा निर्मित इस फ़िल्म में पटना रंगमंच के कलाकारों को अपने अभिनय की बारीकियां दिखाने का अवसर दिया गया है। एक गुरु, विषय ज्ञान से परे आध्यात्मिक मार्गदर्शक बन कर अपने शिष्य को बुराइयों से बचाने के लिए छद्म रूप धारण करता है।

परिस्थितियां कैसे एक होनहार विद्यार्थी को हत्यारा बना देती है और कैसे एक शिक्षक उसे गुनाह के दलदल से निकाल लाता है, इसी विषय के इर्द-गिर्द कहानी चलती है। इस फिल्म में घटनाओं का आकर्षक ढंग से चित्रण किया गया है। इसके पूर्व धर्मेश मेहता के निर्देशन में बनी शॉर्ट फ़िल्म ‘प्रायश्चित’ को दो इंटर नेशनल अवार्ड मिल चुके हैं। डॉ एस.एन झा, रमेश चंद्र, विद्यानन्द झा, हरिकिशन सिंह, मुन्ना, ममता, रिद्धिमा और कुमार सौरभ की अदाकारी से सजी “सुपारी किलर” को बृजबिहारी मिश्र ने संगीत दिया है। फिल्म का छायांकन एजाज हुसैन एवं परमिंदर सागा ने किया है। संपादन मनोज कुमार का है। प्रोडक्शन डिजायनर जिया हुसैन हैं।

पन्द्रह मिनट की छोटी फ़िल्म शिक्षाप्रद है और बड़ा संदेश दे जाती है। स्क्रीनिंग में अतिथि के रूप में विनोद अनुपम, अरविन्द तिवारी, राजकुमार नाहर, प्रदीप खेतान, ओमकार सिंह, उमाशंकर भगत, डॉ. मधेशवर, संतोष कुशवाहा, विनीत झा, किरण कांत वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *