हम अनुसूचित जाति,जनजाति परिवारों के साथ खड़े हैं – राजेश्वर मांझी

जदयू से प्रदेश सचिव रहे प्रेमलाल सदा उत्तर बिहार अध्यक्ष, शिव कुमार राम प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं अजय पासवान बने अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव :- हम

पटना 19 अगस्त 2023 (शनिवार)
19 अगस्त 2023 (शनिवार) को हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) अनु0 जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वर माॅंझी की अध्यक्षता मे प्रदेश एवं जिला अध्यक्षों के साथ बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में पूर्व मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार सुमन की गरिमामई उपस्थिति में 12 एम. स्ट्रैण्ड रोड, पटना में संपन्न हुई।
राजेश्वर माॅंझी ने कहा कि जब तक हम बिहार प्रदेश में अनु0 जाति/जनजाति प्रकोष्ठ को जिला प्रखंड पंचायत एवं बूथ स्तर  तक मजबुत करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी । हम अनुसूचित जाति/जनजाति परिवारों के साथ खड़े हैं । हमारे पार्टी के संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी दलित और गरीबों की लड़ाई लड़ने के लिए जाने जाते हैं। आज बड़ी संख्या में लोग हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं लेकिन हमें और मेहनत करने की जरूरत है । तभी हम पार्टी के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के शासनकाल में दिए गए 34 निर्णय के अधूरे सपने को पूरा कर सकेंगें ।
राजेश्वर मांझी ने संगठन का विस्तार करते हुए जदयू के प्रदेश सचिव रहे प्रेमलाल सदा को उत्तर बिहार अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष साथ ही शिव कुमार राम को बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं अजय पासवान को अनुसूचित जाति /जनजाति प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया है ।
आज की बैठक में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश दांगी, महेंद्र सदा, गीता पासवान, सुनीता अशोक, रविंद्र चौधरी, सोनू मांझी, अनिल रजक आदि हम नेता आज की बैठक में मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *