दिल्ली डायरी : सावन में शिवजी

कमल की कलम से !

दिल्ली के प्रसिद्ध शिव मंदिर के दर्शन कराने के क्रम में आज हम आपको एक अद्भुत मन्दिर की सैर करने ले चल रहे हैं.
इस मंदिर में 551 किलो के पारा शिवलिंग को स्थापित किया गया है.यह मन्दिर पश्चिमी दिल्ली के तिलकनगर में बनाई गई है.

दावा है कि भारत के किसी भी मंदिर में स्थापित पारा का शिवलिंग इतना बड़ा नहीं होगा.कोरोना काल में भी और अभी भी बहुत सारे लोग सावन के पहले सोमवार के दिन भक्त मंदिर में मास्क पहनकर पूजा करते नजर आए थे.

सात मंजिला मंदिर में 551 किलो पारा शिवलिंग की पूजा लॉकडाउन के बाद मंदिरों को खोलने की अनुमति के साथ ही सरकार ने गाइडलाइंस जारी की थी. जिसके मुताबिक मंदिरों में पूजा करते वक्त भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना जरूरी है.पर अभी संभवतया लोग प्रदूषण के कारण मास्क पहन रहे हों.

जैसा कि आप देख रहे हैं और पंडित मंत्री प्रसाद उनियाल जी ने बताया भी कि इस मंदिर की खासियत इसकी सात मंजिल है.साथ ही उनका कहना है कि यहां कि सबसे खास बात ये है कि यहां 551 किलो का पारा के शिव लिंग है जो भारत में सबसे बड़ा है. पारा शिव लिंग भक्तों के लिए आकषर्ण का केंद्र भी है और श्रद्धा का भी.

तिलक नगर मेट्रो स्टेशन के पास, फल बाजार में सात मंजिला मंदिर, सात मंजिला श्री सनातन धर्म मंदिर के नाम से जाना जाता है. मंदिर के प्रत्येक तल / मंजिलें पर अलग-अलग देवी-देवताओं के लिए दरबार बने हुए हैं.

मंदिर का ग्राउंड फ्लोर पाँच अलग-अलग परिसर मे बॅंटा हुआ है, मां दुर्गा का एक बड़ा हॉल, धर्मशाला, नवग्रह धाम, शिव मंदिर और अस्पताल. मुख्य हॉल का सबसे अधिक आकर्षण वाला तत्व इसके प्रार्थना हॉल के शीर्ष पर श्री राधा-कृष्ण और श्री सिया-राम के साथ सूर्य देव की मूर्ति है.

जमीनी तल : 6 मार्च 1969, माँ दुर्गा मंदिर की स्थापना

प्रथम तल : श्री साईं दरबार

द्वितीय तल:
– संतोषी माता दरबार

तृतीय तल:
माता दरबार

चतुर्थ तल :
– राधा कृष्ण दरबार

पंचम तल:
गौरी शंकर दरबार

छठा तल:
– पंचमुखी गणेश दरबार

मंदिर की आधारशिला महामंडलेश्वर स्वामी श्री गुरुचंद्रदास ने रखी थी. धार्मिक पहलू के अलावा, सात मंजिला मंदिर सभा एक धर्मार्थ अस्पताल भी चलाती है जो जरूरतमंद और गरीबों को सहायता प्रदान करती है. मंदिर हर शनिवार को एक छोटे से मेले का भी आयोजित करता है और गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन खिलाने का काम करता है.

यहाँ पहुँचने के लिए आप 628 , 793 , 801 , 810 संख्या की बस से पहुँच सकते हैं. मेट्रो स्टेशन तिलकनगर है जबकि अपनी सवारी से जाने वालों के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *