पटना – बख्तियारपुर के डोमा पंचायत में सातवी आर्थिक जनगणना का हुआ सफल प्रशिक्षण

सातवी आर्थिक जनगणना के सफल क्रियान्वन हेतु बख्तियारपुर ब्लॉक के डोमा पंचायत के मध्य विद्यालय में पर्यक्षको एवं प्रांगणों को प्रशिक्षित किया गया। सीएससी के जिला प्रबंधक गौरव गुंजन ने बताया कि मोबाइल एप्प के माध्यम से पेपर लैस आर्थिक गणना की जाएगी।

उन्होंने इसकी तकनीक, कार्य मे सावधानी, उद्देस्य और प्रभाव के बारे मे जानकारी दी। सातवी आर्थिक गणना के तहत पर्त्येक घर एवं दुकान प्रतिस्थान की गणना की जाएगी। सीएससी सोसाइटी के सदस्य मूकेश बरनवाल के द्वारा प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के बारे में अवगत कराया एवं अधिक से अधिक निबंधन करने का आग्रह भी किया, इस अवसर पे जिला प्रबंधक तनवीर खान, जिला समन्वयक अमित कुमार एवं सैकड़ो पर्यवेक्षक एवं प्रगणक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *