ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर में सरस्वती पूजा और सेंटर का 12वां वर्षगाँठ धूमधाम से मनाया गया

पटना, राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर में सरस्वती पूजा एवं सेंटर का 12वां वर्षगाँठ धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम का उद्धाटन विधायक संजय कुमार गुप्ता ने किया।उन्होंने कहा कि सरस्वती माता हमलोगों को यह संदेश देती हैं कि ज्ञान केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि वह संगीत, कला, विज्ञान और आत्म-चिंतन में भी मौजूद है। वह हमें सत्य, विवेक और विनम्रता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं।उन्होंने कहा कि ज्ञान गंगा संस्था के सफल छात्रों जो आज सम्मानित हुए आगे भी इसी तरह मेहनत करते रहे और आगे बढ़ते रहे।

इस अवसर पर पूर्व कुलपति डॉ. के.सी. सिन्हा ने कहा कि ज्ञान गंगा का मतलब ही होता है शिक्षा का विस्तार। उन्होंने कहा कि वह इस संस्था के निदेशक मोहित जी को धन्यवाद देते हैं कि वे अपने संस्था के सफल छात्रों को हमेशा सम्मानित करते रहे। इससे छात्रों में मनोबल बढ़ाता है.

इस मौके पर वार्ड 32 के वार्ड पार्षद पिंकी यादव एवं वार्ड 31 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र शर्मा, के साथ ही कमलनयन श्रीवास्तव, राजेश राज एवं अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कोचिंग संस्थान के निदेशक मोहित कुमार ने उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुये कहा कि उनके मार्गदर्शन से संस्था को नई ऊर्जा मिली है।
उन्होंने कहा कि वह हमेशा कोचिंग संस्थान को एक नये मुकाम तक पहुंचाने का अथक प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी शिक्षकगण को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस

संस्था के 12 साल के सफर में उनका साथ दिया। कार्यक्रम में सफल 21 छात्रों को सम्मानित किया गया, जिसमें प्रथम स्थान नीरज कुमार , दूसरा स्थान मुस्कान सिंह कला के छात्रा, एवं तीसरा स्थान मुस्कान कुमारी विज्ञान के छात्रा को मिला।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकगण पवन कुमार, निशांत मिश्रा, सनोज राज, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, उत्सव राज, सुरज सिंह, गुलशन कुमार, गणेश कुमार, रोहित राज , राहुल कुमार, रौशन कुमार, अजय किशोर, उज्जवल कुमार, सूरज, श्याम एवं अन्य रहे। इस मौके पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *