पटना। डीएम डा चंद्रशेखर सिंह ने जीविका द्वारा 15 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाले बिहार सरस मेला के आयोजन को लेकर बैठक की। बैठक में जीविका के अधिकारियों द्वारा आयोजन की रूप रेखा बताई गई।
मेला सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक चलेगा। बिहार के 38 जिलों तथा देश के 29 राज्यों व संघ शासित प्रदेशों की भागीदारी होगी। 500 से ज्यादा स्टॉल लगाया जाएगा। बैठक में सरस मेला के आयोजन के दौरान गांधी मैदान और आस पास विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता एवं स्वच्छता समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई ।
इस बाबत जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था को आवश्यकतानुसार दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन दो शिफ्ट में मेडिकल टीम तैनात रहेंगे रखेंगे। प्रत्येक टीम में एक डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ तथा एंबुलेंस रहेगा।
डीएम डॉ सिंह ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी को पूरे परिसर की नियमित साफ. सफ ाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। शौचालय एवं पेयजल की अच्छी सुविधा रहेगी। हाई मास्ट लाइट क्रियाशील रहेगा। जिला अग्निशमन अधिकारी को फायर ब्रिगेड तैनात रखने का निर्देश दिया गया। यातायात पुलिस द्वारा पार्किंग सहित यातायात प्रबंधन की समुचित व्यवस्था की जाएगी। बैठक में डीडीसी तनय सुल्तानिया सहित अन्य अधिकारियों ने शिरकत की।