सत्येन्द्र कुमार / बिहार पत्रिका
छपरा : माँ यूथ आर्गेनाईजेशन द्वारा आयोजित सारण सम्मान समारोह 2020 राज भवन छपरा में संपन्न हुआ जिसमें अन्य लोगों के साथ दर्जन भर से ज्यादा वेब पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। समारोह का उद्घाटन शहीद प्रेम सिंह की पत्नी संगीता देवी, जेपीयू के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह, प्राचार्य डॉक्टर प्रमेंद्र रंजन, सीपीएस के डायरेक्टर डॉ हरेंद्र सिंह ,समारोह के मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
न्यूज़ फैक्ट के प्रधान संपादक और डब्ल्यूजेएआई के राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन, संजीवनी समाचार के संपादक और डब्ल्यूजेएआई के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव गणपत आर्यन, न्यूज़ फैक्ट के संपादक और डब्ल्यूजेएआई छपरा शाखा के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, प्रत्येक न्यूज़ लाईव के संवाददाता और डब्ल्यूजेएआई छपरा शाखा के उपाध्यक्ष मनोरंजन पाठक, छपरा टूडे के संवाददाता और डब्ल्यूजेएआई छपरा शाखा के सचिव कबीर अहमद, मुमकिन है इंडिया और डब्ल्यूजेएआई छपरा शाखा संयुक्त सचिव हिमालय राज, न्यूज़ फैक्ट के प्रबंध संपादक और डब्ल्यूजेएआई छपरा शाखा के कोषाध्यक्ष चंदन कुमार, वेब पत्रकार डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव, विनीत कुमार, पन्ना लाल कुमार, रंजीत कुमार, मनोज तिवारी, संजय कुमार सिंह आदि सम्मानित किए गये।
सारण प्रमण्डल की भूली-बिसरी विभूतियों को याद कराने एवं समाज के विभिन्न वर्गों के हितों के संवर्धन में लगे विभिन्न व्यक्तियों व संस्थाओं को प्रोत्साहित व सम्मानित करने के उद्देश्य से माँ यूथ ऑर्गेनाईजेशन द्वारा आयोजित सारण सम्मान समारोह का छपरा के राजभवन में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति श्री हरिकेश सिंह एवं शहीद प्रेमनाथ सिंह की विधवा संगीता सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। प्रिया रानी तिवारी द्वारा राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस आयोजन में श्री परमेन्द्र रंजन सिंह को सारण रत्न एवं बाबा दामोदर दास को जलालपुर रत्न से सम्मानित किया गया। स्व. भावेश अंजन चौबे, स्व. वैद्यनाथ विभाकर, एच के वर्मा, रोटी बैंक, देवकुमार सिंह, शिवदसिया कुंवर, रामप्रकाश मिश्र, पशुपतिनाथ अरुण एवं लायन्स क्लब को सारण गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। सारण प्रगति सम्मान से सम्मानित होने में प्रमुख थे- सर्वेश तिवारी श्रीमुख, उदयनारायण सिंह, जैनेन्द्र दोस्त, अरुण पुरोहित, जय भोजपुरी जय भोजपुरिया, अरुण पुरोहित, अशोक कुमार, रिंकी मिश्रा, साकेत सिंह, अशोक कुमार, चन्दन कुमार, इंडियन यूथ ग्रुप, कुमारी अनीषा, फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया, शकिलूर रहमान, संध्या कुमारी, सुनीता प्रसाद, आदित्य अग्रवाल, राखी गुप्ता आदि थे।
इसके अतिरिक्त्त ब्रिलिएंट माइंडस ऑफ सारण प्रतियोगिता में टॉप आये विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। पटना की संस्था मिशन 50 व छपरा की गेटवे संस्था ने टॉप 10 विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की घोषणा की।
कार्यक्रम की एक अन्य विशेषता भिखारी ठाकुर, महेंद्र मिश्र आदि जैसे विभूतियों के वंशजों को सम्मानित करने भी रहा। इस आयोजन में एक अलग झलक झिझिया, जट-जटिन व बेटिया की दरदिया की प्रस्तुति रही। कुलपति के द्वारा इसकी पहली प्रस्तुति कर रहे ज़न सांस्कृतिक मंच की लॉन्चिंग की गई।
कलापंक्ति के द्वारा चित्रप्रदर्शनी कार्यक्रम स्थल पर लगाई थी। साथ ही इसके बच्चों व एडुकेअर के बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुति भी की गई।
कार्यक्रम में हरेन्द्र सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, भरत सिंह, रामबाबू सिंह, आनंद शंकर, ब्रजेश सिंह, रमन सिंह, सुबोध सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। रेडियो एंकर नेहा गुप्ता द्वारा कार्यक्रम की एंकरिंग की गई।
विज्ञापन