सीएससी के जिला समन्वयक रविशंकर सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत

8 जनवरी 2020, भोजपुर। सीएससी के भोजपुर जिला समन्वयक रविशंकर सिंह की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गयी है। रविशंकर सिंह मंगलवार को आरा में एक सड़क हादसे का शिकार हो गये थें। उनके साथ सीएससी के जिला प्रबंधक अरविंद सिंह भी घायल हो गये। हालांकि वे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।

अत्यंत गम्भीर अवस्था में उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थिति बिगड़ते देख परिजनों ने उन्हें पटना के बड़े अस्पतालों में भर्ती कराने का प्रयास किया। विडम्बना यह हुई कि मेट्रो सिटी की कतार में खड़े पटना शहर के तमाम बड़े सरकारी और निजी अस्पतालों ने रविशंकर सिंह को भर्ती करने से इन्कार कर दिया और वजह बतायी कि “बेड” खाली नहीं है।

शाम पांच बजे के करीब हुई दुर्घटना के 6 घंटे बाद सीएससी के स्टेट अधिकारियों के प्रयास के बाद एक बड़े निजी अस्पताल में किसी प्रकार एडमिट कराया जा सका।

लम्बे ऑपरेशन के बाद भी डाक्टर उन्हें बचाने में असमर्थ रहे। बुधवार को डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *