कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सनातन संस्था की वेबसाइट के नेपाली संस्करण का शुभारंभ !

पटना / समस्तीपुर / मुजफ्फरपुर – जारो वर्षों से भारत तथा नेपाल के सांस्कृतिक संबंध रहे हैं। हिन्दू धर्मदोनों देशों का समान सूत्र है। स्वाभाविक है कि दोनों देशों के श्रद्धास्थानउनकी मान्यताएंव्रतत्यौहारउत्सव आदि में बडी समानता है। पूरे विश्‍व का हिन्दू समाज सनातन संस्था के वेबसाइट का पाठक है। अनेक देशों के हिन्दुओं से इस वेबसाइट को अच्छा प्रतिसाद मिला है। इनमें से कुछ नेपाली जिज्ञासुओं ने नेपाल के हिन्दू समाज को धर्मशिक्षा मिलेइस हेतु सनातन की वेबसाइट का नेपाली संस्करण शुरु करने की मांग की। सनातन संस्था हिन्दू धर्म प्रचार का व्रत लेकर ही कार्यरत है। इस कारण हम यह मांग पूर्ण कर रहे हैं। पूरे विश्‍व के नेपाली बंधुओं को धर्मशिक्षा मिलेइसलिए नेपाली वेबसाइट आरंभ कर रहे हैंऐसा सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता चेतन राजहंस जी ने बताया।
11 अगस्त के दिन कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से वेबसाइट का लोकार्पण किया गया । इस समय राष्ट्रीय धर्मसभा नेपाल के अध्यक्ष डॉमाधव भट्टाराई तथा उनकी धर्मपत्नी तथा नेपाल सरकार की भूतपूर्व राज्यमंत्री श्रीमती कांता भट्टाराई इनके शुभ करकमलों द्वारा लोकार्पण किया गया । इस मंगल अवसर पर देहली से हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सदगुरु डॉचारुदत्त पिंगळे जी ऑनलाइन उपस्थित थे ।

लिंक : www.sanatan.org/nepali  

इस अवसर पर डॉमाधव भट्टराई जी ने कहा, ‘सनातन संस्था की नेपाली भाषा की वेबसाइट हमें बहुत उपयोगी लगी और यह हमारी बहुत सहायता करेगी । इस प्रकार की धार्मिक वेबसाइट्स की नेपाल में कमी है । यह वेबसाइट केवल धर्म संबंधी ज्ञान ही नहींअपितु ‘हिन्दू राष्ट्र’ के बारे में हम सभी का दिशादर्शन भी करेगी ।’

इस समय सद्गुरु डॉचारुदत्त पिंगळेजी ने कहा, ‘वेबसाइट में दी हिन्दू धर्मशिक्षा आदी जानकारी के माध्यम से भारत और नेपाल इन दोनों देशों का धर्मबंधुत्व दृढ होगा । दोनों देशों में हिन्दू राष्ट्र स्थापना हेतु चल रहा अभियान आगे बढेगा ।’

हिंदीअंग्रेजीगुजरातीमराठीकन्नडतेलुगूतमिलमलयालम इन भाषाओं में उपलब्ध यह वेबसाइट अब नेपाली भाषा में भी उपलब्ध है । अध्यात्म सम्बन्धी शंकाओं का समाधान करने के लिए ऑनलाइन संपर्क सुविधा भी इस पर उपलब्ध है । सनातन की वेबसाइट के माध्यम से अनेक जिज्ञासुओं ने साधना आरंभ की है और स्वयं के जीवन को आनंदमय किया है । अधिक से अधिक जिज्ञासु इस जालस्थल को देख पाएं तथा साधना आरंभ करेंऐसा आवाहन संस्था की ओर से किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *