कार्य में शिथिलता बरतने वाले बीएओ तथा राजस्व कर्मचारियों का वेतन स्थगित- डीएम

पटना। डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने नौबतपुर प्रखण्ड में विभिन्न कार्यालयों,धान अधिप्राप्ति केन्द्र, राइस मिल एवं जाति आधारित गणना कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने आम लोगों से फ ीडबैक प्राप्त किया तथा लोगों की समस्याओं को सुनकर ऑन द स्पॉट समाधान किया।

डीएम डॉ सिंह द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने तथा जिला कृषि पदाधिकारी को प्रखण्ड में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। कार्य में शिथिलता एवं कर्तव्य स्थान से अनुपस्थिति के कारण जिलाधिकारी डॉ सिंह द्वारा प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी का वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित रखने का निदेश दिया गया। दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं जनहित के कार्यों में अरूचि प्रदर्शित करने के कारण पाँच हल्कों के राजस्व कर्मचारियों का वेतन अवरूद्ध करने का निदेश दिया गया।

वित्तीय मामलों में शिथिलता, लापरवाही एवं नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में प्रखण्ड के नाजिर से स्पष्टीकरण करने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। डीएम डॉ सिंह ने इन सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से शोकॉज करते हुए इनका स्पष्टीकरण अपने मंतव्य के साथ इनके नियंत्री पदाधिकारी को उपस्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर दोषी पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। डीएम डॉ सिंह द्वारा अंचल कार्यालय नौबतपुर का नियमित निरीक्षण किया गया।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार पर ही प्रखण्ड स्तरीय कर्मियों की वेतन निकासी होगी। बीडीओ राहुल राज द्वारा संज्ञान में लाया गया कि नौबतपुर प्रखण्ड के अंतर्गत कुल 19 पंचायत है। इन 19 पंचायतों के विकास कार्यों का कार्यान्वयन इस प्रखण्ड द्वारा किया जा रहा है। प्रखण्ड अंतर्गत कुल ग्रामों की संख्या 111 है। एक बुनियादी विद्यालय तथा दो प्रखंड कल्याण छात्रावास हैं। डीएम डॉ सिंह ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को नियमित तौर पर बुनियादी विद्यालय एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से फ ीडबैक लेने एवं उनकी समस्या का समाधान करने का निदेश दिया गया। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत नौवम चरण तक 133 लक्ष्य के विरूद्ध वाहन क्रय की संख्या 109 एवं भुगतान की संख्या 104 है।

डीएम डॉ सिंह द्वारा जाति आधारित गणना की समीक्षा की गई। प्रखंड नौबतपुर चार्ज में कुल 477 गणना व उप गणना खण्ड हैं। अद्यतन सर्वेक्षित परिवारों की संख्या 33941 है। डीएम डॉ सिंह द्वारा नापीवाद एवं अतिक्रमण वाद के सबसे पुराने मामलों की समीक्षा की गयी एवं अभिलेखों का अवलोकन किया गया। धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के दौरान उन्होंने किसानों को भुगतान में तेजी लाने का निदेश दिया। एफ आरके से संबंधित मुद्दे का जल्द समाधान करने का निदेश दिया गया।

श्वेता

Related posts

Leave a Comment