सहरसा-पाटलीपुत्र-सहरसा विशेष एक्सप्रेस गाड़ी का परिचालन

पटना। रेलवे  प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 03205/03206 सहरसा – पाटलीपुत्र – सहरसा विशेष एक्सप्रेस गाड़ी के परिचालन का निर्णय लिया है। 03205  सहरसा – पाटलीपुत्र एक्सप्रेस  10 अगस्त से अगले आदेश तक सहरसा से प्रतिदिन 23.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा सिमरी बख्तियापुर, मानसी, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, हाजीपुर होते हुए अगले दिन 04.25 बजे पाटलीपुत्रा पहुँचेगी।  03206 पाटलीपुत्र  सहरसा विशेष एक्सप्रेस 11 अगस्त से अगले आदेश तक पाटलीपुत्र से प्रतिदिन 09.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा 15.00 सहरसा पहुँचेगी। इस गाड़ी में 2एस के 05, शयनयान  के 06, एसी-3 के 02 सहित कुल 15 कोचों का समायोजन होगा। इस गाड़ी में यात्रा हेतु अग्रिम आरक्षण अनिवार्य होगा तथा यात्रा के दौरान कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा।

श्वेता / पटना

Related posts

Leave a Comment