पटना। दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार के निर्देश पर संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मी विकास कुमार 2 ट्रेन मैनेजर दानापुर को सराहनीय कार्य के लिए अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन द्वारा 5 हजार रू नगद एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
श्री कुमार द्वारा 23 नवंबर को 13279 में अपनी ड्यूटी के दौरान जब गाड़ी करौटा स्टेशन में प्रवेश कर रही थी तब उन्होंने अप लाईन में टुटी पटरी देखकर तत्काल इसकी सूचना ऑन डयूटी स्टेशन मास्टर करौटा एवं कंट्रोल को दिया जिससे इस पटरी से गुजरने वाली गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया जा सका।