पटना: पटना दक्षिण नागरिक संघर्ष समिति की ओर से गुरुवार को लगातार 10वें दिन लॉकडाउन को लेकर जरूरतमंदों के बीच भोजन का पैकेट और सूखा राशन सामग्री का वितरण किया गया। इसके साथ ही गुरुवार को कंकड़बाग में सफाईकर्मियों को नाश्ता का पैकेट व भोजन सामग्रियों के अलावा सेनेटाइजर बांटा गया। पटना दक्षिण नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष व वरीय भाजपा नेता दीपक अग्रवाल ने पटना नगर निगम के कंकड़बाग अंचल स्थित सिटी मैनेजर मोतीलाल शर्मा समेत सुपरवाइजर, झाडू देने वाले कर्मचारियों, कूूङा उठाने वाले सफाईकर्मियों व चालकों को माला पहनाकर सम्मानित किया। इसके अलावा झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 450 लोगों को भोजन पैकेट बांंटा। इतना ही नहीं, मजदूरों, फूटपाथ दुकानदारों के बच्चों के लिए खाद्य सामग्री बांटी गयी। इसमें समिति के उपाध्यक्ष मनोज गुडडु, उदय जायसवाल, दीपक बिहारी, प्रदीप झा, अजय सिंह समेत मुहल्ले के कई लोगों ने सहयोग किया। इसके अलावा अशोक नगर रोड नंबर तीन में रहने वाले ओडीशा के 125 मजूदरों को राशन सामग्री दी गई।
जरूरतमंदों व सफाईकर्मियों के बीच राशन-सेनेटाइजर का वितरण
