28 अगस्त को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी आलिया भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2’

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के फैंस फिल्म ‘सड़क 2’ का बड़ा बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म ‘सड़क 2’ का नया पोस्टर रिलीज किया गया है और उसी के साथ रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है. इस बात की जानकारी खुद आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करके दी है. अगर इस पोस्टर की बात करें तो इस पोस्टर में संजय दत्त के साथ आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर गिटार और बैग लिए सड़क पर चलते नजर आ रहे हैं. लेकिन ये सितारे किस राह पर निकले हैं ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

आलिया भट्ट ने ट्वीट कर लिखा है, सड़क 2 प्यार की राह, 28 अगस्त को ओटीटी पर स्ट्रीमिंग होगी. कुछ दिनों पहले ही आलिया भट्ट ने जानकारी दी थी कि ‘सड़क 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

कोरोना वायरस के चलते कई फिल्मों की थियेटर्स रिलीज रूक गई थी जिसके बाद कई प्रोड्यूसर्स ने अपनी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया था. महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म सड़क 2 भी एक ऐसी ही फिल्म थी जो जुलाई के महीने में थियेटर्स में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की मार के चलते फिल्म के प्रोड्यूसर्स को अपना फैसला बदलना पड़ा. इस फिल्म के साथ ही आलिया भट्ट अपने पिता के निर्देशन में पहली बार काम कर रही हैं. महेशा भट्ट ने 21 साल बाद पर्दे पर बतौर निर्देशक वापसी की हैं. इस फिल्म की कहानी खुद महेश भट्ट ने लिखी है .

संजय दत्त ने फ़िल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘प्यार की राह, पर चलने के लिए तैयार. आप भी हमारी इस यात्रा में शामिल हों. ‘सड़क 2’ 28 अगस्त से स्ट्रीम की जाएगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *