पटना। डीएम पटना डा चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कमेटी ने यह निर्णय लिया कि बाहर से आने वाले लोगों का 72 घंटे के भीतर का आरटीपीसीआर निगेटिव का रिपोर्ट जरूरी है। अगर जिनके पास आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट नहीं रहेगा उनका अनिवार्य रूप से एंटीजन टेस्ट किया जाएगा तथा पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें आइसोलेट कर आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा । कोविड संक्रमण के प्रसार को देखते हुए नगर कीर्तन इस बार छोटे पैमाने पर करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में बच्चे शामिल नहीं होंगे तथा पूर्व में यह कार्यक्रम 7 घंटे का हुआ करता था जिसे 3 घंटे का ही कार्यक्रम रखा गया है। लंगर भी छोटे पैमाने पर किए जाएंगे। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए संगत की संख्या भी घटती जा रही है। पहले 12500 संगत द्वारा प्रकाश पर्व में शामिल होने हेतु निबंधन कराए गए थे जिसकी संख्या अब 5000 हो गई है। प्रकाश पर्व के सफल सुचारू एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी लगातार जारी है। इसके तहत भीड़ प्रबंधन ,यातायात व्यवस्था कंट्रोल रूम पेयजल शौचालय साफ सफाई सैनिटाइजेशन सहित कई अन्य सुविधा प्रदान करने हेतु आवश्यक तैयारी की जा रही है। गुरुद्वारा एवं उसके आसपास प्रतिदिन साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। भीड़ प्रबंधन के लिए ड्रॉप गेट ,बैरिकेडिंग तथा नियंत्रण कक्ष की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। प्रकाश पर्व में शामिल होने वाले लोगों की सुविधा के लिए पेयजल, प्रकाश, शौचालय तथा नदी के किनारे एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम की तैनाती एवं उसकी पेट्रोलिंग सहित कई अन्य व्यवस्थाएं की गई है। बैठक में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था के के सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Related Posts
रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या प्राइड ने स्कूल के बच्चों के बीच मनाया बाल दिवस,बांटी खाद्य सामग्री
पटना,रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या प्राइड ने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुरथौल और मध्य विद्यालय कुरथौल के बच्चों के बीच बाल…
विश्व कायस्थ महासम्मेलन की तैयारी के लिये रोडमैप तैयार : राजीव रंजन प्रसाद
बिहार के जीकेसी प्रमंडल प्रभारियों की वर्चुअल मीटिंग संपन्न पटना, 15 जुलाई । प्रांतीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति समेत…
Earthquake: दिल्ली समेत तीन अलग-अलग राज्यों में महसूस किये गए भूकंप के तेज झटके
कड़कड़ाती ठंड में लोग जल्दी ही खाना खाकर सोने चले जाते हैं। आमतौर पर 11 बजे तक लोग सो जाते…