समीक्षा के नाम पर बाबा साहब की पहचान मिटाना चाहती है आरएसएस-जगदानंद

पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के सैंकड़ों नेताओं व कार्यकर्ताओं में गोल्डन अम्बेदकर, नरेश गोप, मनीषा प्रजापति, निरंजन देव, अरूण दास, नदीम खां, सुनील ठाकुर, दिलीप पासवान, रविशंकर बौध, मनोज दास, श्रवण रविदास, बिन्टू प्रजापति सहित सैंकड़ों नेताओं ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार राम एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ उर्मिला ठाकुर भी उपस्थित थी। इन सभी ने भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के नेताओं को माला पहनाकर पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि आरएसएस के लोग संविधान समीक्षा की बात कर रहे हैं। जिस दिन संविधान खत्म हो जायेगा उसी दिन से बाबा साहब की पहचान भी मिट जायेगी।

निद्रा से जगने का समय है और अपने हक और अधिकार के लिए सभी को जोड़कर बाबा साहब के विचार पर प्रतिबद्ध रहकर साथ लेकर चलने का रास्ता बनाना होगा। अपने को अपने ही परास्त करने में लगे हुए हैं उस साजिश से हम सबको बचना होगा। जब समाज खंडित हो जायेगा तो इससे हम सबका नुकसान होगा। भ्रम का शिकार होने से बचने के लिए अम्बेदकर जी के नीतियों और विचारों को मजबूत करना होगा और पढऩे लिखने की सोंच बनानी होगी। श्री सिंह ने कहा कि आज वर्तमान को बदलने और अपने पुरखो की विरासत को अपनाने की आवश्यकता है।

पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि अम्बेदकर के विचारों पर विश्वास करने वाला बनना होगा और उनके कर्म के अनुसार उनके राह पर चलना होगा। इन्होंने कहा कि अम्बेदकर ने कहा था कि शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित हो लेकिन अनुसूचित जाति के लोग इस कर्म को अपनाने की जगह रूढि़वादी व्यवस्था के शिकार हो गये हैं इससे निकलना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *