रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम ने मां ब्लड बैंक में किया रक्तदान शिविर का आयोजन

पटना : रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम द्वारा मंगलवार को दरियापुर स्थित मां ब्लड बैंक सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में शहर के कई लोगों ने रक्तदान कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया। मां ब्लड बैंक सेंटर के संयोजक मुकेश हिसारिया ने इस शिविर के आयोजन के लिए रोटरी क्लब के तमाम सदस्यों को शुभकामनाएं दी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोटरी के इस अभियान से जुड़ने की अपील की। मौके पर उपस्थित रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के अध्यक्ष रोटेरियन राजीव अग्रवाल ने कहा कि मानवता की सेवा करने की शुरुआत हमलोगों ने अपने रक्त के दान से करने के संकल्प के तहत किया है।

उन्होंने कहा की इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराना है। वहीं सचिव रोटेरियन कविता अग्रवाल ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार एक यूनिट खून तीन जिंदगियां बचा सकता है। रक्तदान करने से कैंसर, दिल के दौरे, डायबिटीज, कॉलेस्ट्रॉल एवं लिवर से सम्बंधित बीमारियों का जोखिम कम होता है। इस रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब द्वारा सभी डोनर को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिवानी अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, पायल धनधारिया, सीमा बंसल सहित अन्य सभी रोटेरियन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *