पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस तथा खाद्य तेलों सहित अन्य वस्तुओं पर महंगाई की मार के खिलाफ पटना महानगर राजद की ओर से महानगर अध्यक्ष महताब आलम के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। भारी बारिश के बीच सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने पटना के गांधी मैदान के समीप कारगिल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।
प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध स्वरूप अनेक जगहों पर प्रदर्शनकारी बैलगाड़ी पर बैठकर और ठेलों के उपर बाइक रखकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे। अनेक जगहों पर प्रदर्शनकारी अपने सर पर खाली गैस सिलेंडर रखकर विरोध जता रहे थे। राज्यव्यापी प्रदर्शन के कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बताते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शन में आम लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला।
राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन में जिस प्रकार लाखों लाख लोगों की प्रत्यक्ष भागीदारी हुई है उससे स्पष्ट है कि महंगाई को लेकर आम लोगों मे भारी आक्रोश है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार महंगाई के खिलाफ आन्दोलन के अगले चरण में कल 19 जुलाई को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर बैलगाड़ीए ठेला और खाली गैस सिलेंडर के साथ प्रदर्शन किया जाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि महंगाई को कम करने के नाम पर नरेंद्र मोदी सरकार ने झूठे वादे के सहारे केंद्र में सत्तासीन हुई और बिहार में डबल इंजन सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
इस अवसर पर प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ,प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, विनोद यादव, युवा राजद के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव, राजद नेता डॉ धर्मेंद्र कुमार, कृष्णा ठाकुर, शैलेश यादव, टीपू सुल्तान, पंचायती राज प्रकोष्ठ के महासचिव विनोद कुमार यादव, कौशल किशोर कृष्ण, एकमाल अशरफ , मुन्ना खान, मोहम्मद पिंकू, गौतम तांती, रजनीकांत सहित सैकड़ों की संख्या में राजद नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे। प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि पूरे राज्य में प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन का कार्यक्रम सफ ल रहा।
इस सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं एवं आमजनों को बधाई देते हुए कहा कि महंगाई के कारण आम लोगों का जीना दूभर हो गया। रसोई गैस तथा खाद्य तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण महिलाओं की आंखों में आंसू देखी जा रही है। यूरिया का दाम बढऩे के कारण किसान परेशान है। लोग अब पूछ रहे हैं कि अच्छे दिन के नाम पर क्यों छलावा में रखकर चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों, मजदूरों किसानों तथा नौजवानों को महंगाई की मार से बेहाल किया जा रहा है। राजद का आंदोलन आज राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर किया जाएगा।
बिहार पत्रिका के लिए श्वेता की रिपोर्ट