गरीबों व वंचितों को मुख्य धारा में लाने के लिए सार्थक पहल करेगा राजद महिला प्रकोष्ठï- तेजस्वी

पटना। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिहार प्रदेश राजद कार्यालय में राजद महिला प्रकोष्ठ की ओर से सत्ता में महिलाओं की समुचित भागीदारी पर विचार गोष्ठी आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधानसभा में खास तौर से महिलाओं को ही राजद की ओर से बोलने का समय दिया है। कृषि और सिंचाई विभाग पर चर्चा हैए इस अवसर पर मैं वहां पर उपस्थित रहकर उन सभी की बातों को सुनना चाहता हूं। इन्होंने आगे कहा कि चाहे कोई भी क्षेत्र हो महिलाएं हमेशा आगे रहती हैं। हमारी बहने जहां फ ाइटर प्लेन चलाती हैं वहीं हर क्षेत्र में उसी मुस्तैदी से काम करती हैं। राजनीति के क्षेत्र में भी अब महिलाएं बढ़ चढ़कर भाग ले रही हैं यह अच्छा संकेत है। तेजस्वी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की ओर से पार्टी को मजबूत करने का अभियान चलाने की आवश्यकता है और इसके लिए जो सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है उसमें हर वर्ग की महिलाओं को जोडऩे की भी आवश्यकता है खास तौर से वंचित, कमेरे, गरीब, दलित और अति पिछड़ा समाज के साथ साथ पार्टी के ए टू जेड के सिद्धांत के अनुसार सभी महिलाओं को जोडऩे की आवश्यकता है। इन्होंने कहा कि जो पार्टी के लिए महिलाएं काम कर रही हैं उन्हें पार्टी संगठन में और महत्वपूर्ण पदों पर समय आने पर प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। गत विधानसभा चुनाव में हमने जितने महिलाओं को टिकट दिया सभी जीतकर विधानसभा पहुंची। और उनका प्रतिनिधित्व विधानसभा में दिख रहा है। तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार में महिलाओं पर अत्याचार तथा शोषण की घटनाओं में वृद्धि हुई है और नीतीश कुमार के शासन काल में मुजफ्फ रपुर बालिका गृह कांड और अब गायघाट गृह कांड से पूरा बिहार शर्मसार हुआ है। इन घटनाओं को लेकर हमारी पार्टी ने पटना से लेकर दिल्ली तक आंदोलन किया और इस मामले में जो भी लिप्त रहे हैं उनको अंजाम तक पहुंचाने में सफ ल भी रहे हैं। इस अवसर पर राजद की महिला प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर सहित राजद महिला प्रकोष्ठï की अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थी।

Related posts

Leave a Comment