राजद प्रशिक्षण का दूसरा चरण आज

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्षों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का दूसरा चरण 4 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक पटना में आयोजित किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के दूसरे चरण में लगभग चार सौ प्रतिभागी भाग लेंगे। इस चरण में उत्तर बिहार के सभी प्रखंड अध्यक्षों और नगर परिषद अध्यक्षों के साथ हीं उत्तर बिहार के सभी जिलाध्यक्ष और जिला के प्रधान महासचिव भाग लेंगे । 21 और 22 सितम्बर को हुए प्रथम चरण के प्रशिक्षण शिविर में दक्षिण बिहार के प्रखंड अध्यक्ष भाग ले चुके हैं। 4

अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। इसके पूर्व 7 बजे सबेरे से प्रतिभागियों का  पंजीयन किया जायेगा जिसके लिए विभिन्न प्रमंडलों के लिए अलग अलग काउन्टर बनाये गये हैं । पंजीयन के साथ हीं सभी प्रतिभागियों को समाजवादी साहित्य और प्रशिक्षण से जुड़े अन्य सामग्री दी जायेगी। प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को वैचारिक रूप से और भी अधिक सुदृढ़ करने के साथ ही आमलोगों से जुड़ाव को विस्तारित करने के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी।

5 अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के उद्बोधन और प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के अध्यक्षीय भाषण के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का समापन भाषण होगा।  प्रशिक्षण मे आये हुए प्रतिभागियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए विभिन्न कमिटियों का गठन किया गया है। प्रशिक्षण शिविर का बेहतर व्यवस्था के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक भोला यादव को कॉर्डिनेटर और राजेश यादव को संयोजक बनाये गये हैं। राजद प्रवक्ता ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर से जुड़े एक एक पहलुओं की समीक्षा प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह और प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता खुद कर रहे हैं।

श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *