पटना। ठंड के मौसम में संभावित कोहरे के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से 1 दिसंबर से 2 मार्च तक पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। 02583 हटिया आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 2 दिसंबर से 28 फरवरी, 02584 आनंद विहार टर्मिनस हटिया स्पेशल 1 दिसंबर से 1 मार्च तक, 02585 संतरागाछी आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक, 02586 आनंद विहार टर्मिनस संतरागाछी स्पेशल 7 दिसंबर से 1 मार्च तक, 08103 टाटा अमृतसर स्पेशल का परिचालन 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक, 08104 अमृतसर टाटा स्पेशल का परिचालन 1 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द रहेगा ।
श्वेता / पटना