राजद प्रशिक्षण शिविर- जब हमारा संगठन मजबूत होगा तब ही हम सभी सीट पर चुनाव लड़ सकेंगे- तेजस्वी

पटना 4 अक्टूबर 2021 राजद के कार्यकर्ता राजद संगठन को बूथ स्तर और पंचायत स्तर पर मजबूत करें। सभी वर्ग, तबके, जाति, धर्म को राजद से जोड़ें, बूथ बनाये, संगठन का विस्तार करें। बूथ जीतेंगे तभी चुनाव जीतेंगे और सरकार बना पाएंगे। नकारात्मक सोंच को छोड़ें, सकारात्मक रूप से खुले दिमाग से सब की बातों को सुने। ये सभी बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने उत्तर बिहार के सभी जिला अध्यक्ष, ज़िला प्रधान महा सचिव, प्रखंड अध्यक्ष के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन करते हुए कही।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे अलग अलग विषय पर विस्तार से बातें होंगी और संगठन को माजबूत करने और पार्टी मे अनुशाशन विषय पर चर्चा होगी। आप पूरे मनोयोग से सभी वक्ताओं की बात को सुने और इनके अनुभव को जान कर इससे प्रेरणा लें।तथा इसका उपयोग पार्टी को माजबूत बनाने मे करें।

उन्होंने कहा कि पार्टी तारापुर एवं कुशेश्वर स्थान चुनाव छेत्र से उप चुनाव लड़ेगी। पार्टी के प्रत्याशी को जीताने की ज़िम्मेदारी आपकी है।आपको ये संकल्प लेना होगा कि हम सभी मतभेद को भूल कर राजद उमीदवार को भारी बहुमत से जिताएंगे। आप से ही राजद है। आप पार्टी के मेरुदंड हैं। पार्टी, संगठन मे आपकी बड़ी भूमिका है। हमारा संगठन मजबूत होगा तभी हम सभी सीट से चुनाव लड़ पाएंगे और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता को सम्मान जनक स्थान पर बैठा पाएंगे। उन्होंने लष्मीपुरखेरी के शहीद किसानों को श्रधांजलि अर्पित की।

प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदनानंद सिंह ने प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि आज के सीधे संवाद से आपको जो संदेश मिले उसे जन जन तक पहुचायें। आपकी ज़िमेदारी सिर्फ चुनाव लड़ने और लड़ाने के साथ साथ समाज की समस्याओं को दूर करने की भी है। समाज के बदलाव के साथ अद्यतन विषयों की जानकारी बहुत ज़रूरी है। जो सुनता और समझता है आगे बढ़ता है। वही आगे बढ़ता है।समय लगा कर चर्चा मे धयान लगाएं, सभी समस्या का हल सभी साथियों को मिल कर निकालना है। आज आम जन का विरोध करने वाले अपनी नीति चला रहे हैं। जुल्म ढाह रहे हैं।सदियों की लड़ाई परिणाम पर पहुंचे इसके लिये संगठन को माजबूत करनी होगी। वही दरख़्त फल देता है जिसके तने और पतियों स्वस्थ रहती है।प्रशिक्षण शिविर मे शिविर के लक्ष्य और उदेश्य पर चर्चा होगी।

प्रशिक्षण शिविर को शिवानंद तिवारी, अब्दुलबारी सिद्दीकी, आलोक मेहता, श्याम रजक, तनवीर हसन, कांति सिंह, मनोज झा, बृषण पटेल, भोला यादव, शिवचंद्र राम, सुनील कुमार सिंह, प्रोफेसर मोहम्मद खालिदने सहित कई कार्यकर्ता ने विभिन विषय पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर राजद के कई वरिष्ट अधिकारियों के साथ प्रवक्ता चितरंजन गगन, एज्या यादव, एजाज अहमद सुश्री सारिका पासवान, प्रशांत मंडल, तथा उर्मिला ठाकुर, चेन्देश्वर प्रसाद सिंह, मदन शर्मा सहित अनेको पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर लष्मीपुर पुर खेरी के शहीद किसानों को एक मिनट खड़े हो कर मौन श्रधांजलि दी गई। नेता प्रतिपक्ष ने बारी बारी से बंद कमरे मे अलग अलग ज़िला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष मे मुलाकात कर बातें की समस्या सुनी।

Related posts

Leave a Comment