सफाईकर्मी की हत्या की जांच के लिए राजद ने गठित की जांच समिति

पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि समस्तीपुर जिला रोसडा नगर परिषद के सफ ाई कर्मचारी राम सेवक राम की नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के गुर्गों के द्वारा पीट पीटकर हत्या कर दी गयी। इस घटना की जांच के लिए राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने  समस्तीपुर के विधायक सह प्रदेश राजद के प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन के संयोजक में चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

गठित समिति के सदस्य घटनास्थल पर जाकर सारे तथ्यों से अवगत होकर इसकी रिपोर्ट राज्य कार्यालय को तीन दिन में प्रस्तुत करेंगे। इस समिति में अख्तरुल इस्लाम शाहीन संयोजक के अलावा समस्तीपुर जिला राजद के अध्यक्ष राजेंद्र साहनी, समस्तीपुर जिला अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सतविंद पासवान तथा रोसडा के राजद प्रखंड अध्यक्ष रामस्वरूप यादव जांच कमेटी के सदस्य होंगे।

श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *