पटना आरआरबी द्वारा रेलवे के ग्रुप डी की परीक्षा के नियमों में किए गए बदलाव और आरआरबी द्वारा ली गई एनटीपीसी के परीक्षा परिणाम में हुए गड़बड़ी के मामले का छात्रों द्वारा किये जा रहे विरोध के प्रति राष्ट्रीय जनता दल द्वारा समर्थन व्यक्त किया गया है । साथ ही उक्त माँगों को लेकर आन्दोलन कर रहे छात्रों पर किये गए दमनात्मक कार्रवाई की राजद ने तीखी भत्र्सना की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि एनडीए की सरकार बेरोजगार नौजवानों के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है। एक ओर सरकारी सेवाओं मे लगातार कटौती की जा रही है। लाखों रिक्तियों के बावजूद जानबूझकर बहाली प्रक्रिया को लटकाया और उलझाया जाता है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि एनटीपीसी परीक्षा के लिए 2019 में विज्ञापन निकाला गया। छात्रों द्वारा आन्दोलन करने के बाद 2021 में परीक्षा हुआ और 2022 में उसका रिजल्ट आया। जिसमें बड़े पैमाने पर गड़बडिय़ां की गई है। कुल तेरह पदों के लिए परीक्षा लिया गया था । घोषित रिजल्ट में एक हीं छात्र को कई कई पदों के लिए सफ ल घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम में किये गये इस फ र्जीवाड़े के खिलाफ छात्र काफ ी आक्रोशित हैं और इसे सुधारने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा देश भर में ट्विटर अभियान चलाया गया पर बोर्ड द्वारा कोई नोटिस नहीं लिए जाने के कारण हीं उन्हें प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा है । जिनके खिलाफ सरकार द्वारा दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है। राजद प्रवक्ता ने कहा है कि अभ्यर्थियों के न्यायोचित मांगों को सरकार यदि नजरअंदाज करती है और उनके खिलाफ हो रहे दमनात्मक कार्रवाई को अविलम्ब नहीं रोकती है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे और राजद को इनके समर्थन में सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा। श्री गगन ने छात्रों के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों को वापस लेने और गिरफ्तार छात्रों को अविलम्ब रिहा करने की मांग की है।
Related posts
-
ग्रामीण कार्य विभाग की 6199 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया कार्यारंभ एवं उद्घाटन
पटना, 22 नवम्बर 2024 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से ग्रामीण... -
मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा टाउन में सफल लेटरजेट प्रक्रिया आयोजित की गई
कोलकाता, 22 नवंबर, 2024:मालदा टाउन के मंडल रेलवे अस्पताल (डीआरएच) में आज (22.11.2024) एक अग्रणी सर्जिकल... -
खेतीबाड़ी कृषि–क्लिनिक योजना अंतर्गत चयनित 40 प्रशिक्षुओं ने विभिन्न रूपरेखा एवं कार्यप्रणाली के बारे में हासिल की विस्तृत जानकारी
पटना:22.11.2024:भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, पटना...