बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ट्रेन परिचालन में बदलाव

पटना। समस्तीपुर मंडल के सगौली मझौलिया स्टेशनों के मध्य रेल पुल सं. 248 पर पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा के मद्देनजर सगौली नरकटियागंज रेल खंड पर यातायात बाधित होने के कारण गाडिय़ों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। आनन्द विहार टर्मिनस से 9 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 02558 आनन्द विहार टर्मिनस मुजफ्फ रपुर विशेष गाड़ी, 9 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 05274 आनन्द विहार टर्मिनस रक्सौल, 10 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 02557 मुजफ्फरपुर आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी, 10 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 05273 रक्सौल आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी, 9 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 05051 कोलकाता गोरखपुर विशेष गाड़ी, 10 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 05251 दरभंगा जलन्धर सिटी विशेष गाड़ी, 10 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी, 10 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 09178 भागलपुर मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी, बरौनी से 10 जुलाई  को प्रस्थान करने वाली 09040 बरौनी बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर छपरा गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

श्वेता / पटना

Related posts

Leave a Comment