बढ़ते दामों पर लगाम लगाए मोदी सरकार- एजाज

पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि लगातार केंद्र सरकार की जन विरोधी और महिला विरोधी नीतियों के कारण ही घरेलू गैस के सिलेंडर के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। केंद्र सरकार ने जिस उज्जवला योजना से महिलाओं के आंखों से आंसू  समाप्त करने की बात की थी, आज उसी गैस सिलेंडर के हर महीने  दाम बढ़ाकर महिलाओं के आंखो में आंसू दे दिया है और अब उस आंसुओं की धार किचन में भी  दिखाई दे रही है।
उन्होंने कहा की केंद्र सरकार जिस गैस सब्सिडी की चर्चा करती है उस सब्सिडी का पैसा भी किसी के खाता में नहीं वापस आ रहा है। जहां विदेशों में कच्चे तेल और एलपीजी के दामों में कमी देखने को मिल रही है, वही भारत सरकार की तेल कंपनियों को फायदा पहुंचाने की नीति के कारण ना सिर्फ पेट्रोल और डीजल के दाम बल्कि रसोई गैस के दाम भी निरंतर बढ़ रहे हैं। जहां इस साल जनवरी से आठ महीनों में ही घरेलू गैस के सिलेंडर में लगातार वृद्धि की गई है, वहीं पेट्रोल और डीजल में डीजल के दामों में भी वृद्धि हुई है।
एजाज ने आगे कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां न तो आमजन के हित में है और न ही छात्र, किसान, नौजवान तथा महिलाओ के हित मे है। अब जहां घरेलू गैस की कीमतें हजार रुपए से दो रुपये कम है वही पेट्रोल और डीजल सेंचुरी पार करके आगे हर दिन  रन रेट बढ़ाने के लिए भी तैयार है। उन्होंने अविलंब केंद्र सरकार से घरेलू गैस, पेट्रोल, डीजल के दामों में कमी की मांग करते हुए पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के अंतर्गत लाने और पूरे देश में पेट्रोल और डीजल का तथा रसोई गैस के दाम एक रूप में रखने की मांग की है जिससे आमजन को कोई परेशानी ना हो ।

श्वेता / पटना

Related posts

Leave a Comment