200 साल में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के PM बनने वाले शख्स ऋषि सुनक, जानें उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य

 

ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय मूल के ऋषि सुनक 200 से अधिक वर्षों में ब्रिटेन के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने हैं। उनके नाम का आधिकारिक एलान सोमवार को कर दिया गया है। उनकी इस जीत पर भारतीय मूल के लोगों का कहना है कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में भारत का सूर्य बनकर चमकने को तैयार हैं। खासतौर से भारत में उनकी इस जीत को ऐतिहासिक तौर पर देखा जा रहा है। बता दें इस चुनाव में उनके सामने उनकी प्रतिद्वंद्वी पेन्नी मोर्डेंट खड़ी थीं जिन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसके बाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन का पीएम चुन लिया गया।

ब्रिटेन के सबसे युवा प्रधानमंत्री

42 वर्षीय ऋषि सुनक ब्रिटेन की राजनीति के 200 से अधिक वर्षों में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री होंगे। उनकी युवा झलक में राजनीतिक विलक्षण, तेज-तर्रार और शांत स्वभाव, आत्मविश्वास से भरा व्यक्तित्व झलकता है। उनकी इसी शैली ने उन्हें ब्रिटिश मीडिया द्वारा ‘डिशी ऋषि’ करार दिया है। बताना सुनक से पहले विलियम पिट ‘द यंगर’ ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने थे।

सुनक से पहले 1812 में 42 वर्षीय पीएम ने सभांला था पदभार

सुनक से पहले वर्ष 1812 में ऐसा मौका आया था जब 42 साल की उम्र में अर्ल ऑफ लिवरपूल रॉबर्ट बैंक्स जेनकिंसन को ब्रिटेन के पीएम के रूप में चुना गया था। इनके बाद डेविड कैमरन का नंबर आता है जिन्होंने सबसे कम उम्र का ब्रिटेन का पीएम बनने का यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। डेविड कैमरन वर्ष 2010 में 43 वर्ष की आयु में ब्रिटेन के पीएम चुने गए थे। वहीं प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने भी 1997-2007 तक इसी उम्र में ब्रिटेन की सेवा की थी लेकिन वे कुछ महीने ही इस पद पर रहे थे। हालांकि टोनी ब्लेयर, उम्र में केमरन से कुछ बड़े ही थे, जब उन्होंने पीएम कार्यलय का पदभार संभाला। ऋषि सुनक से पहले विलियम पिट ‘द यंगर’ के नाम सबसे कम उम्र में ब्रिटेन का पीएम बनने का रिकॉर्ड है। विलियम पिट ‘द यंगर’ 1783 में ब्रिटेन के पीएम चुने जाने पर महज 24 साल के ही थे। पिट 18वीं सदी के अंत और 19वीं सदी की शुरुआत के एक ब्रिटिश राजनेता थे।

ब्रिटेन के पीएम बनने वाले सबसे अमीर सांसद

इस साल ‘संडे टाइम्स रिच लिस्ट’ ने ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की संयुक्त संपत्ति का मूल्यांकन 730 मिलियन पाउंड (करीब 68.11 अरब रुपये) किया और उन्हें ब्रिटेन के सबसे धनी 250 लोगों की सूची में 222वां स्थान दिया।

सुनक के बारे में ये खास बातें जरूर जानना चाहेंगे आप

– 42 वर्षीय ऋषि सुनक ब्रिटेन के सबसे युवा प्रधानमंत्री होंगे
– ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री यूके के पहले भारतीय मूल के पीएम हैं। इस पद पर वह पहले अभ्यास करने वाले हिंदू भी हैं
– ऋषि सुनक वेस्टमिंस्टर के सबसे धनी राजनेताओं में से एक हैं और उनकी कुल संपत्ति 700 मिलियन पाउंड से अधिक है
– 39 वर्ष की आयु में ऋषि सुनक तब दुनिया की नजर में आए जब वे बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री बने
– कोविड के दौरान ऋषि सुनक ने कई प्रभावी योजनाएं चलाईं जिनसे लोगों को काफी राहत मिली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *