ऋचा चड्ढा ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की पायल घोष पर याचिका, 1.1 करोड़ का मानहानि का दावा

रिचा चड्ढा ने अनुराग कश्यप सेक्सुअल हैरेसमेंट विवाद में अपना नाम घसीटने के लिए पायल घोष को कानूनी नोटिस भेजा था। अब रिचा ने पायल घोष, केआरके यानी कमाल आर खान और एक न्यूज चैनल पर मानहानि का मुकदमा कर दिया है। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने  1.1 करोड़ का मानहान‍ि केस दर्ज किया है। बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण करने का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष खुद ही मानहान‍ि के केस में फंस गई हैं। रिचा ने इस मामले में स्थायी और अंतरिम राहत देने की मांग भी की है।

फिलहाल बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसले को सुरक्ष‍ित रखते हुए सुनवाई को 7 अक्टूबर की तारीख दी है। इसी केस की सुनवाई मंगलवार को हुई जहां दूसरे पक्ष से कोई भी नहीं आया। कोर्ट के मुताबिक जिनके ख‍िलाफ केस दर्ज किया गया है उन्हें नोट‍िस नहीं दिया गया था इसल‍िए उन्हें कोर्ट में पेश होने को एक दिन का समय द‍िया गया है।

बतातें चलें क‍ि पायल घोष ने जब अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया, तब उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि ऐसी कई एक्ट्रेसेज हैं जो अनुराग के साथ काम करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। पायल ने उन एक्ट्रेसेज में ऋचा चड्ढा, माही गिल और हुमा कुरैशी का नाम लिया था। पायल के इस बयान पर ऋचा ने उनके ख‍िलाफ मानहान‍ि का केस दर्ज किया है।

बता दें पायल घोष इस वक्त दिल्ली में हैं। उन्हें मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होना है। अभिनेत्री के साथ उनके वकील नितिन सतपुते भी हैं। बता दें कि एनसीडब्ल्यू के सामने दो मामले हैं। एक मामला पायल घोष द्वारा दायर किया गया है जबकि दूसरा ऋचा चड्ढा द्वारा दायर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *