पटना। पटना नगर निगम द्वारा आम नागरिकों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लास्टिक के पानी के बोतल, कोल्ड ड्रिंक बोतल, जूस एवं अन्य प्रकार को चिप्स, बिस्किट के खाली पैकटों को रिसाइकिलिंग किया जाएगा। एचडीएफ सी बैंक एवं सीईई परियोजना के तहत पहली बार दोहरी व्यवस्था की गई है। दोनों कक्षों में अलग अलग सामग्री की रिसाइकिलिंग की जाएगी। यह मशीन एक बार में 3000 बोतल क्रश कर रिसाईकिल कर सकती है। रिसाईकिलिंग के बाद इन हाई प्लास्टिक मेटेरियल को सेल किया जाएगा। नगर आयुक्त के निर्देश पर पटना में दो जगहों पर क्रशर मशीन लगाया जा रहा है।
इसके बाद शहर के अन्य जगहों पर भी इस मशीन को लगाया जाएगा जिससे आम आदमी भी इसका उपयोग कर सकें। पटना नगर निगम द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता में प्लास्टिक के बारे में जागरूकता प्रदान की जाती है। मशीन द्वारा 3 आर के तहत यह आम लोगों को रिसाइकिलिंग के लिए प्रेरित किया जाएगा। मशीन डिजिटल सेंसर. आधारित सिस्टम के माध्यम से बोतल के खाली एवं भरे होने का विश्लेषण करती है। खाली बोतल को ही मशीन द्वारा स्वीकार्य किया जाता है। भरी हुई बोतल को मशीन अस्वीकार्य कर देती है। बोतल स्वीकार्य करने के बाद मशीन डिस्प्ले में मोबाइल नबंर डालने एवं ग्राहको को मैसेज भेजने का ऑप्शन आता है। कंटेनर के भरने के बाद मशीन हैंडलर को ट्रिगर मैसेज करता है। 100 प्रतिशत कंटेनर भरने के बाद डिस्प्ले में मशीन का पूरा संकेत दिखाई देता है।