बिहार में सुपर रेशलिंग एक्शन शो का धमाल

आज पटना के पनाश होटल में प्रेस वार्ता शोमेकर कंपनी के तरफ से रखी गयी जिसमें बताया गया की बिहार में पहली बार रेशलिंग शो हो रहा है।

बिहार पत्रिका – बिहार में पहली बार रेशलिंग शो का आयोजन हो रहा है, जिसमें रूस के रेशलर और भारत रेशलर के बीच पटना के पाटलीपुत्रा खेल परिसर में रोमांचक मैच का आयोजन होना है। इस कार्यक्रम का नाम “सुपर रेशलिंग एक्शन शो ” है। जिसे शोमेकर ईवेंट और इंटरटेनमेंट ऑगर्निजर किया जायेगा। पटना के होटल पानाश में आयोजित प्रेस कॉफ्रेस में शो के आयोजक विक्रमादित्य दीपक और गौतम कुमार ने बताया कि 15 सिंतबर को पाटलीपुत्रा खेल परिसर में रेशलिंग मैच का आयोजन होगा।

पहली बार इस तरह का रोमांचक मुकाबला होगा, इस कार्यक्रम की एंट्री टिकट माध्यमों से होगी

जिसमें कई रेशलर मौजूद होंगे। प्रेस वार्ता में रेशलर के रूप में मोना, एरीऐला, इंडोस्टार, शेन, एक्सप्रेस, नील द हेक्टर, मिफीस्टो, स्काईलर, मैक्स रीस्काई, धुव्र, सुरेन्दर सिंह, लेकोमोटिव, अक्की, तूफान, मनीष, अतीश, राका, वीआईपी विट्रीगो सहित कई रेशलर मौजूद थे। सभी रेशलर भी बिहार आकर बहुत ख़ुशी का अनुभव कर रहे थे। उन्होंने बताया है पहली बार इस तरह का रोमांचक मुकाबला होगा। इस कार्यक्रम की एंट्री टिकट माध्यमों से होगी। जिसकी दर 1000, 2000, 3000 रखी गयी है। जिसे बुकमाई शो आप ले सकते है। ये एक दिनी मैच होगा जो पाटलीपुत्रा खेल परिसर में आयोजन किया जायेगा। प्रेस कांफ्रेंस में मृत्युंजय कुमार मौजूद रहें।

देखें अपने रेश्लेर्स को (विडियो)

 

आप भी बनना चाहते हैं पत्रकार तो देखें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *