गांधी मैदान अवस्थित बाकरगंज इलाके में द नेक्सस समूह का रिपब्लिक होटल की ग्रैंड लॉचिंग

पटना :  द नेक्सस समूह ने सोमवार को पटना के गांधी मैदान अवस्थित बाकरगंज इलाके में अपने नए संचालित रिपब्लिक होटल की ग्रैंड लॉचिंग की। रिपब्लिक होटल, बाकरगंज पहले से ही अपने आतिथ्य व्यवहार के लिए पटनावासियों के बीच प्रसिद्ध रहा है, तथा अब द नेक्सस द्वारा इसके संचालन से रिपब्लिक होटल अपने अतिथियों को और भी अच्छे तरीके से सुविधायें प्रदान कर सकेगा। रिपब्लिक होटल, बाकरगंज पूर्णतः वातानुकूलित वातावरण में अपने अतिथियों को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए जाना जाता रहा है ।

इस लॉन्चिंग समारोह में मीडिया को संबोधित करते हुए द नेक्सस समूह के संस्थापक सदस्य प्रणव कुमार ने कहा कि पटनावासियों को बेहतरीन सुविधाओं से परिचित कराने की दिशा में रिपब्लिक होटल, बाकरगंज हमारा प्रथम प्रयास है। यह होटल पहले से ही पटनावासियों के बीच बेहद प्रसिद्ध रहा है और अब हम इसे और भी अधुनिक और सुसज्जित बनाकर लोगों के बीच ला रहे हैं। अतिथि यहाँ पर सभी सुविधाओं से परिपूर्ण 42 रूम्स, 2 बोर्ड रूम की सुविधा के साथ ही 5000 वर्गफीट के बैंक्वेट हॉल तथा विभिन्न क्षमताओं के कांफ्रेंस हॉल की सुविधा का भी लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि हम इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत पटनावासियों के लिए 25 प्रतिशत की छूट की घोषणा करते है एवं उन्हें इसके सुविधाओं का आनंद लेने के लिए आमंत्रित करते हैं।

वहीं अन्य संस्थापक सदस्य कुमार वरुण ने बताया कि 4000 वर्गफीट के पेंट हाउस सूट रूम की सुविधा पूरे पटना में केवल रिपब्लिक होटल, बाकरगंज ही प्रदान करता है एवं 8000 वर्गफीट का टेरेस गार्डन भी पूरे पटना में केवल रिपब्लिक होटल, बाकरगंज के पास ही है जो कि शादी-विवाह, सामाजिक एवं व्यावसायिक कार्यक्रमों के लिए अत्यंत उपयुक्त स्थान साबित होगा।

जबकि अपने संबोधन में संस्थापक सदस्य मनोज कुमार ने कहा कि यह होटल अपने कर्मचारियों के उत्कृष्ट व्यवहार के लिए हमेशा से इसके अतिथियों के लिए पहली पसंद बना रहा हैं। जिस प्रकार से इसके कर्मचारियों ने कोरोना जैसी महामारी के वक्त भी निष्ठापूर्वक कार्य किया एवं अपने अतिथियों को जरूरी सुरक्षा के साथ सुविधाएं प्रदान की है उसके लिए हम उनको धन्यवाद देते हैं एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्य की उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने अधिक संख्या में महिला कर्मचारियो को नियुक्त करके नारी शशक्तिकरण को भी बढ़ावा देने की पहल की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बिहार सहित देश के अन्य हिस्सों में भी द नेक्सस अपना कार्य विस्तार करने की योजना बना रहा है।

Related posts

Leave a Comment