04 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन करेगी इंटर्नेशनल ह्युमन राइट्स युनियन

पटना, 27 फरवरी इंटर्नेशनल ह्युमन राइट्स युनियन 04 मार्च को बिहार विधान परिषद के सभागार मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन करने जा रहा है।

इंटर्नेशनल ह्युमन राइट्स युनियन के महासचिव संदीप स्नेह ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओ के द्वारा समाज मे आर्थिक, शैक्षिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र मे महिलाओ के विशेष योगदान से संबंधित विषयों पर परिचर्चा की जायेगी। राज्य के समग्र विकास मे महिलाओ की भूमिका आयोजन का मुख्य विषय वस्तु होगा। महिलाओ के विशेष योगदान के लिए सम्मान भी किया जायेगा।

संदीप स्नेह ने बताया कि समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह, उधोग मंत्री समीर कुमार महासेठ, बिहार विधान सभा के सदस्य अरुण कुमार सिन्हा एवम् नितिन नवीन, पटना की महापौर सीता साहू पूर्व सांसद आर के सिन्हा एवं बिहार राज्य गीत के रचयिता व हिंदी प्रगति समिति के अध्यक्ष कविवर सत्यनारायण, उप महापौर पटना रेशमी चंद्रवंशी के साथ साथ कई गणमान्य लगों को आमंत्रित किया गया है।

Related posts

Leave a Comment