अशोक नगर में भी खुली आरजीएस- रेणुका ग्लोबल स्कूल की शाखा, पार्षद पिंकी यादव ने फीता काट कर किया उद्घाटन।

बिहार पत्रिका/पारस नाथ
बच्चों के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है। शिक्षा से ही संस्कार आता है। अशोकनगर के इस क्षेत्र में रेणुका ग्लोबल स्कूल खुलने से स्थानीय लोगों को निश्चित तौर पर लाभान्वित करेगा। उक्त बातें पटना नगर निगम की स्थानीय पार्षद पिंकी यादव ने अशोक नगर, रोड नंबर 8, रामदेव मंदिर के समीप रेणुका ग्लोबल स्कूल के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा।

इसके पूर्व पार्षद पिंकी यादव ने फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि लोग पूरी तरह से डिजिटल होते जा रहे हैं पर सबसे जरुरी चीज अभी भी प्राथमिक शिक्षा है यह हर हाल में उत्तम होना चाहिए रेणुका ग्लोबल स्कूल की शाखायें देश के कई राज्यों में पूर्व से काम कर रही है, और इसकी शाखा अशोकनगर में खुलना निश्चित तौर पर यहां के लोगों के लिए गौरव की बात है।
समारोह को संबोधित करते हुए रेणुका ग्लोबल स्कूल की स्थानीय निदेशिका संगीता कुमारी ने कहा कि यह इस क्षेत्र का बिलकुल अलग तरह का स्कूल होगा जो समाज के पिछड़े वर्ग को लोगों को निःशुल्क शिक्षा देने का भी प्रयास किया जायेगा।

संस्थान के सीईओ मधुप मणि “पिक्कू” ने कहा कि हमारी शाखाएं जो विभिन्न राज्यों में संचालित है उनके माध्यम से गरीब और जरूरतमंदों को निशुल्क शिक्षा भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि ये स्कूल व्यवसायिक तौर पर नहीं चलाया जा रहा बल्कि सामाजिक सेवा के भाव को रखकर चलाया जा रहा है।। यही कारण है कि जहां भी विद्यालय है वहां स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है।

समारोह में बतौर अतिथि जदयू कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर कुमार सिन्हा ने कहा कि निश्चित तौर पर यह स्कूल इस इलाके में अपनी अमिट छाप छोड़ेगा और यहां गरीब निर्धन बच्चों को शिक्षा देकर उनके कैरियर को एक मुकाम देने का कार्य करेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरजीएस के सेल्स ऑफिसर संदीप सिन्हा, मनीष मणि, सुबोध सिंह, भानु प्रकाश, अमृता सिन्हा, रंजीता मणि, पारस नाथ, ज्योति सहाय आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *